Hindi NewsUttar-pradesh NewsKanpur NewsCyber Fraud Youth Duped of 1 19 Lakh via Telegram Task Scheme

टास्क पूरा कराने के नाम पर युवक से 1.19 लाख की ठगी

Kanpur News - टास्क पूरा कराने के नाम पर युवक से 1.19 लाख की ठगी टास्क पूरा कराने के नाम पर युवक से 1.19 लाख की ठगी

Newswrap हिन्दुस्तान, कानपुरSat, 14 Dec 2024 08:52 PM
share Share
Follow Us on
टास्क पूरा कराने के नाम पर युवक से 1.19 लाख की ठगी

चकेरी। साइबर ठगों ने टेलीग्राम के जरिए युवक से टास्क पूरा कराने के नाम पर 1.19 लाख की ठगी की। जानकारी होने पर पीड़ित ने चकेरी थाने में मामला दर्ज कराया। चकेरी के कृष्णापुरम निवासी मिलिंद राजेन वर्मा के अनुसार, 12 नवंबर को उनके व्हाट्सएप पर एक अनजान नंबर से मैसेज आया। इसमें नौकरी के नाम पर टास्क को पूरा कर रुपये कामने की बात थी। इस पर मिलिंद उनके झांसे में आ गए। फिर उनके मोबाइल पर एक लिंक भेजी गई, जिसे टेलीग्राम में खोलने के बाद टास्क दिए गए। शुरुआत में टास्क पूरा करने पर उन्हें रुपये भी भेजे गए। इसके बाद 18 नवंबर को उन्हें रुपये लगातर मर्चेन्ट टास्क पूरा करने को कहा गया। उन्हें संदेह हुआ तो आरोपितों ने खाते से छेड़छाड़ करने की धमकी देते हुए उनसे 1.19 लाख की ठगी कर ली। इसके बाद उन्होंने साइबर सेल में शिकायत की। साइबर सेल की जांच के बाद उन्होंने चकेरी थाने में शिकायत की। थाना प्रभारी अशोक दुबे ने बताया, मामला दर्ज कर साइबर सेल की मदद से आरोपितों की तलाश की जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें