Hindi NewsUttar-pradesh NewsKanpur NewsCyber Fraud School Director Loses 3 11 Lakhs Through Credit Card Scam in Kanpur

साइबर ठगों ने स्कूल संचालक से ठगे 3.11 लाख, रिपोर्ट

Kanpur News - साइबर ठगों ने स्कूल संचालक से ठगे 3.11 लाख, रिपोर्ट साइबर ठगों ने स्कूल संचालक से ठगे 3.11 लाख, रिपोर्ट

Newswrap हिन्दुस्तान, कानपुरTue, 14 Jan 2025 09:48 PM
share Share
Follow Us on

कानपुर। जागरुकता के बावजूद साइबर ठगी की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं। अब साइबर ठगों ने स्कूल संचालक से क्रेडिट कार्ड अपडेट करने के नाम पर तीन क्रेडिट कार्ड और दो बैंक खातों से 3.11 लाख रुपये उड़ा लिए। काकादेव पुलिस रिपोर्ट दर्जकर मामले की जांच कर रही है। गीतानगर साक्षीधाम अपार्टमेंट निवासी देवेंद्र कुमार कनौजिया शारदा नगर में सरदार पटेल पब्लिक स्कूल चलाते हैं। देवेंद्र ने बताया, एक दिसंबर 2023 को क्रेडिट कार्ड वेरीफिकेशन के नाम पर एक फोन आया। काल करने वाले ने खुद को बैंककर्मी बताते हुए क्रेडिट कार्ड अपडेट करने के लिए संबंधित जानकारी मांगी। उसने कहा कि अगर अभी अपडेट नहीं किया तो इसे ब्लॉक कर दिया जाएगा। इसके बाद साइबर ठगों ने एनीडेस्क एप डाउनलोड कराकर फोन हैक कर लिया। फोन हैक कर सबसे पहले आरबीएल बैंक के क्रेडिट कार्ड से तीन बार में 90 हजार रुपये ट्रांसफर कर लिए। जब तक वह कार्ड ब्लॉक करवाते तब तक साइबर ठगों ने एक्सिस बैंक के क्रेडिट कार्ड से 51 हजार रुपये, एसबीआई क्रेडिट कार्ड से 25 हजार रुपये निकाल लिए। इसके बाद साइबर ठगों ने एक्सिस बैंक के चालू खाते से 50 हजार और इसके बाद स्कूल के आईसीआईसीआई बैंक शास्त्री नगर से भी 95 हजार रुपये ट्रांसफर कर लिए। उनका कुल 3.11 लाख रुपये का नुकसान हो गया। काफी प्रयास के बाद भी वह कुछ नहीं कर सके क्योंकि साइबर ठगों ने उनके फोन का एक्सेस अपने पास ले लिया था। आखिर में हैकर ने फोन भी रिसेट कर दिया। काकादेव थाना प्रभारी मनोज भदौरिया ने बताया, रिपोर्ट दर्ज कर साइबर सेल से मदद ली जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें