कोलकाता की युवती को डिजिटल अरेस्ट कर धमकाया, 21.28 लाख रुपये ठगे
कानपुर में एक कोलकाता की युवती को शातिर साइबर ठगों ने 21.28 लाख रुपये की ठगी का शिकार बनाया। ठगों ने उसे झूठे गिरफ्तारी वारंट के जरिए डराया और पैसे ट्रांसफर करवाए। युवती ने बाद में साइबर सेल को सूचित...
कानपुर। प्रमुख संवाददाता शातिर साइबर ठगों ने फिर सनसनीखेज घटना को अंजाम दिया। कोलकाता की युवती को डिजिटल अरेस्ट कर 21.28 लाख रुपये की ठगी कर ली। पहले तो युवती ने पुलिस को तहरीर दी, बाद में वापस ले लिया। हालांकि सूचना मिलने के बाद साइबर सेल मामले की जांच में जुटी है। बताया जा रहा है कि पीड़िता को मनी लांड्रिंग के जरिए कमाई करने और फिर पार्सल से अवैध वस्तु मांगने पर चल रहे मुकदमे का वारंट जारी होने का डर दिखाकर ठगी की गई। वह शहर के उच्च संस्थान से शिक्षा प्राप्त कर रही है।
साइबर ठगों ने युवती को बताया कि आपके खिलाफ कोर्ट में मुकदमा चल रहा है। इस मामले में गिरफ्तारी वारंट जारी हो चुका है। अगर आप बचना चाहती हैं तो फोन मत रखना। शातिरों ने इसी बीच युवती के मोबाइल नंबर पर फर्जी गिरफ्तारी वारंट भी भेज दिया। मामला अक्तूबर महीने का हे। शहर में पढ़ रही कोलकाता निवासी युवती के पास यह फोन आया तो वह डर गई। साइबर ठगों ने उन्हें गंभीर मुकदमा बताकर इस कदर डराया कि वह किसी को अज्ञात फोन कॉल के बारे में जानकारी भी नहीं दे सकी। ठगों ने किसी भी परिचित, रिश्तेदार और दोस्त को इस संबंध में कुछ भी बताने से मना कर दिया। साथ ही धमकी दी कि जांच चल रही है, आप सहयोग करेंगी तो बच जाएंगी, अन्यथा जेल जाना पड़ेगा। 10 दिनों के अंदर साइबर ठगों ने उससे 21 लाख 28 हजार रुपये अलग-अलग बैंक खातों में ट्रांसफर करवा लिए। आरोपियों ने जब और रुपयों की मांग की तो पीड़िता ने साइबर सेल को सूचना दी। इसके बाद युवती ने मुकदमा दर्ज करने के लिए तहरीर दी। हालांकि बाद में कानूनी पेंच और नाम जगजाहिर होने के चलते इसे वापस ले लिया। साइबर सेल ने उन्हें काफी समझाने का प्रयास किया। एसीपी साइबर सेल मोहसिन खान ने बताया कि युवती ने रिपोर्ट दर्ज कराने से मना कर दिया है।
साइबर सेल ने जारी किया अलर्ट
साइबर सेल के अफसरों के मुताबिक साइबर ठग आपकी थोड़ी सी लापरवाही के इंतजार में बैठे हैं। जरा सी लापरवाही पर आपकी रकम तो जाती है साथ ही व्यक्तिगत जानकारियां भी साझा हो जाती हैं। अगर किसी तरह से ठगी हो जाती है तो कम समय में साइबर सेल या थाना पुलिस को सूचना दें ताकि जिस खाते में रकम गई है उसे फ्रीज किया जा सके। कोई भी एजेंसी जांच के नाम पर पैसा नहीं मांगती। लोगों को यह ध्यान रखना चाहिए। जहां भी पैसा मांगने की बात आए तो समझिए आपको ठगा जा रहा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।