सीडब्ल्यूसी मजिस्ट्रेट के किया निरीक्षण, मचा हड़कंप
बाल कल्याण समिति के मजिस्ट्रेट देवेंद्र प्रताप सिंह ने कानपुर सेंट्रल का निरीक्षण किया। उन्होंने नाबालिगों को समझाया और स्टालों की जांच की। उन्होंने बाल श्रम पर रोक लगाने की हिदायत दी और जीआरपी व...
बाल कल्याण समिति (सीडब्ल्यूसी) के मजिस्ट्रेट देवेंद्र प्रताप सिंह ने सोमवार को कानपुर सेंट्रल का निरीक्षण किया। इसके साथ ही आरपीएफ,जीआरपी थाने में बैरक और जीडी भी चेक किया। इसके बाद प्लेटफार्म में घूम रहे नाबलिगों को रोककर समझाया। इस दैरान स्टालों की चेकिंग की तो हड़कंप मच गया। मजिस्ट्रेट देवेंद्र प्रताप सिंह ने स्टाल संचालकों को बालश्रम न कराने की हिदायत दी। मजिस्ट्रेट ने जीआरपी प्रभारी ओएन सिंह,आरपीएफ प्रभारी बीपी सिंह से कहा कि दशहरा और दिवाली पर यात्रियों के साथ बच्चे सफर करते हैं। इस दौरान कई बार बच्चे गुम भी हो जाते हैं। ऐसे में यहां ऐसी तैयारी की जाए कि अगर कोई बच्चा गुम हो तो उसकी तत्काल ट्रैकिंग हो और उसे घर भिजवाया जाए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।