अनाथ और राजकीय बालगृह के बच्चों संग मनाई दीवाली
Kanpur News - फोटो कानपुर। प्रमुख संवाददाता छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय (सीएसजेएमयू) के स्वयंसेवकों और अधिकारियों ने
छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय (सीएसजेएमयू) के स्वयंसेवकों और अधिकारियों ने दीवाली के अवसर पर राजकीय बाल गृह कल्याणपुर के छात्र छात्राओं को मिष्ठान, फल, नोटबुक, स्टेशनरी वितरित की। वरिष्ठ आयुर्वेदाचार्य डॉ. वंदना पाठक ने बाल गृह में रहने वाले छात्र-छात्राओं के साथ आरती भी की। उन्होंने कहा कि अभी शरद ऋतु चल रही है, इसलिए तलाभुना भोजन न करें। उन्होंने बच्चों के मौसम के अनुसार फलों और सब्जियों के सेवन पर विशेष बल दिया। इस मौके पर छात्र कल्याण अधिष्ठाता प्रो. नीरज कुमार सिंह ने कहा कि विवि के राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवक लगातार सामाजिक कार्यों में रहते हैं। कार्यक्रम का संचालन विवि कैम्पस एलुमिनाई एसोसिएशन के सचिव डॉ. विवेक सिंह सचान ने किया। इस मौके पर डॉ. श्याम मिश्रा, डॉ. प्रवीन कटियार, रामप्रकाश वर्मा, डॉ. पुष्पा मेमोरिया, डॉ. सुधांशु राय आदि मौजूद रहे। वहीं, हिन्दू अनाथालय की छात्राओं को मिठाई, फल और पाठ्य सामग्री वितरित किया। प्रति कुलपति प्रो. सुधीर कुमार अवस्थी ने बालिकाओं के साथ दुख-सुख भी साझा किया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।