Hindi NewsUttar-pradesh NewsKanpur NewsCSJMU to Host 4th National Moot Court Competition Focusing on AI and Legal Regulations

आज लगेगी मूट कोर्ट, देशभर की 26 टीमें करेंगी प्रतिभाग

Kanpur News - -सीएसजेएमयू में होगा एआईयू की चतुर्थ राष्ट्रीय मूट प्रतियोगिता का आयोजन कानपुर। प्रमुख संवाददाता छत्रपति

Newswrap हिन्दुस्तान, कानपुरThu, 20 Feb 2025 08:17 PM
share Share
Follow Us on
आज लगेगी मूट कोर्ट, देशभर की 26 टीमें करेंगी प्रतिभाग

कानपुर। प्रमुख संवाददाता छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय (सीएसजेएमयू) के अटल बिहारी वाजपेयी स्कूल ऑफ लीगल स्टडीज की ओर से भारतीय विश्वविद्यालय संघ (एआईयू) की चतुर्थ राष्ट्रीय मूट कोर्ट प्रतियोगिता का आयोजन 21 फरवरी, शुक्रवार से आयोजित किया जाएगा। जिसमें डीप फेक तकनीक और एआई (आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस) की वजह से बढ़ रहे अपराध के साथ विधि के छात्रों को संवैधानिक कानून, प्रौद्योगिकी कानून और एआई विनियमन में न्यायपालिका की उभरती भूमिका पर चर्चा की जाएगी। सर्वश्रेष्ठ टीम को 51 हजार रुपये का पुरस्कार दिया जाएगा।

विवि में होने वाली मूट कोर्ट प्रतियोगिता का शुभारंभ सर्वोच्च न्यायालय के न्यायमूर्ति राजेश बिंदल करेंगे। विशिष्ट अतिथि के रूप में राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालय, प्रयागराज की कुलपति प्रो. ऊषा टंडन उपस्थित रहेंगी। प्रतियोगिता में देशभर की 26 टीमें हिस्सा लेंगी। जिसमें मुख्य रूप में ओपी जिंदल ग्लोबल यूनिवर्सिटी, दिल्ली विश्वविद्यालय, इंद्रप्रस्थ विश्वविद्यालय, राजीव गांधी राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालय पटियाला, सिंबायोसिस विधि विद्यालय पुणे, डॉ. राजेंद्र प्रसाद राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालय प्रयागराज, लखनऊ विश्वविद्यालय, क्राइस्ट (मान्यताप्राप्त) विश्वविद्यालय बेंगलुरु, डॉ. बीआर अंबेडकर राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालय हरियाणा, इलाहाबाद विश्वविद्यालय के 70 से अधिक प्रतिभागी हिस्सा लेंगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें