Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़कानपुरCSJMU Partners with Bangladesh s Daffodil International University for Academic Collaboration

बांग्लादेश में पढ़ाई संग रिसर्च करेंगे सीएसजेएमयू छात्र

कानपुर में छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय (सीएसजेएमयू) और बांग्लादेश की डेफोडिल इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी ने एक समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं। इससे दोनों देशों के छात्रों और शिक्षकों के बीच उच्च...

Newswrap हिन्दुस्तान, कानपुरThu, 3 Oct 2024 07:29 PM
share Share

कानपुर। प्रमुख संवाददाता रिसर्च और अकादमिक विकास के क्षेत्र में अब सीएसजेएमयू और बांग्लादेश की डेफोडिल इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी के छात्र और शिक्षक मिलकर काम करेंगे। जिससे उच्च शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार होने के साथ रिसर्च को बढ़ावा मिले। इसको लेकर विवि के इंटरनेशनल रिलेशन एंड अकादमिक कॉपरेशन सेल के डीन प्रो. सुधांशु पाण्डिया, विवि के रजिस्ट्रार डॉ. अनिल कुमार यादव और यूआईईटी के असिस्टेंट डायरेक्टर डॉ. संदेश गुप्ता ने एमओयू पर हस्ताक्षर किया।

छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय (सीएसजेएमयू) के कुलपति प्रो. विनय कुमार पाठक ने कहा कि बांग्लादेश के साथ हुए समझौते से शिक्षा के साथ सांस्कृतिक रिश्तों में भी प्रगाढ़ता आएगी। दोनों देश के विवि के छात्र-छत्राएं लेक्चर सीरीज, संयुक्त रिसर्च प्रोग्राम, फैकल्टी एक्सचेंज प्रोग्राम, स्टूडेंट एक्सचेंज प्रोग्राम के साथ पढ़ाई करने का मौका मिलेगा। प्रो. सुधांशु पाण्डिया ने कहा कि बांग्लादेश की डेफोडिल इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी की अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रतिष्ठा है। विवि के चेयरमैन डॉ सबूर खान, प्रो. सैयद अख्तर होसेन, सैफुल इस्लाम ने एमओयू पर हस्ताक्षर किए हैं। रजिस्ट्रार डॉ. अनिल कुमार यादव ने बांग्लादेश की टीम को विवि के विभिन्न स्कूलों में की जा रही रिसर्च और संचालित विभिन्न पाठ्यक्रमों के बारे में विस्तार से जानकारी दी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें