Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़कानपुरCSJMU Launches Online Learning Programs for Global Students

दुनियाभर के छात्र करेंगे सीएसजेएमयू से ऑनलाइन पढ़ाई

सहूलियत --- -विवि को मिली यूजीसी से ऑनलाइन लर्निंग और ओपन एंड डिस्टेंस लर्निंग की

Newswrap हिन्दुस्तान, कानपुरSat, 26 Oct 2024 01:53 AM
share Share

कानपुर। प्रमुख संवाददाता दुनियाभर के छात्र अब छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय (सीएसजेएमयू) से ऑनलाइन पढ़ाई कर सकेंगे। इनके लिए विवि में एमकॉम, बीकॉम, बीबीए और बीसीए पाठ्यक्रम शुरू किया है। वहीं, देशभर के छात्रों के लिए स्नातक और परास्नातक के ऑनलाइन पाठ्यक्रम शुरू किए गए हैं। इन कोर्स में दाखिले की प्रक्रिया शनिवार से शुरू होगी। विवि को विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) ने ऑनलाइन लर्निंग (ओएल) और ओपन एंड डिस्टेंस लर्निंग (ओडीएल) कोर्स शुरू करने की अनुमति प्रदान कर दी है। यह जानकारी विवि के कुलपति प्रो. विनय कुमार पाठक और द्रोणाचार्य सेंटर फॉर ऑनलाइन एजुकेशन के निदेशक प्रो. संदीप कुमार सिंह ने दी। प्रो. पाठक ने कहा कि नैक में ए-प्लसप्लस ग्रेड और यूजीसी की श्रेणी-1 में शामिल होने की मिली उपलब्धि के बाद यह अनुमति मिली है।

कुलपति प्रो. विनय कुमार पाठक ने कहा कि विवि को एक और बड़ी उपलब्धि मिली है। प्रदेश का पहला विवि बन गया है, जो बीए, एमए के साथ बीसीए और बीबीए की पढ़ाई भी ऑनलाइन कराएगा। ऑनलाइन लर्निंग में दुनियाभर के छात्र-छात्राएं दाखिला ले सकेंगे। इसमें ऑनलाइन स्टडी मैटेरियल उपलब्ध कराए जाएंगे। जो ऑडियो, वीडियो के साथ सॉफ्ट कॉपी में उपलब्ध होंगे। इसकी पढ़ाई से परीक्षा तक के लिए आईआईटी मद्रास ने प्लेटफॉर्म तैयार किया है। वहीं, ओपन एंड डिस्टेंस लर्निंग में देशभर के छात्र-छात्राएं दाखिला ले सकेंगे। लेकिन, उनकी परीक्षा के लिए सेंटर सिर्फ प्रदेश में ही बनेंगे। इसकी शुरुआत कानपुर नगर, कानपुर देहात, उन्नाव, फर्रुखाबाद, कन्नौज, औरैया व इटावा में सेंटर बनाकर होगी। इसमें एमए की पढ़ाई एजुकेशन, इकोनॉमिक्स, फिलॉसपी, हिन्दी, अंग्रेजी, राजनीति विज्ञान विषय में होगी। वहीं, बीए की पढ़ाई एजुकेशन, इतिहास, हिन्दी, इकोनॉमिक्स, समाजशास्त्र, राजनीति विज्ञान व अंग्रेजी विषय में होगी। प्रो. संदीप कुमार सिंह ने बताया कि ओएल और ओडीएल से संबंधित कोर्स में दाखिला विवि में दिए गए लिंक पर होगा। इसमें हर साल दो सेशन में दाखिले होंगे। पहले सेशन के प्रवेश 26 अक्तूबर से शुरू हो रहे हैं। दूसरा सेशन फरवरी-25 में होगा। कुलपति प्रो. पाठक ने बताया कि ट्रांसजेंडर, डिसेबल्ड, आर्मीमैन और जेल में बंद कैदी या बंदी को ट्यूशन फीस और डिजिटल स्टडी लर्निंग मैटेरियल शुल्क में 50 फीसदी छूट दी जाएगी। इस मौके पर सीडीसी निदेशक प्रो. सुधीर कुमार अवस्थी, रजिस्ट्रार डॉ. अनिल कुमार यादव, प्रो. अंशु यादव, प्रो. आरके द्विवेदी, प्रो. बृष्टि मित्रा, डॉ. अंशु सिंह, डॉ. विशाल शर्मा, डॉ. दिवाकर अवस्थी, डॉ. सरस कपूर आदि मौजूद रहे।

ऑनलाइन लर्निंग में इन कोर्स की होगी पढ़ाई

कोर्स अवधि फीस (प्रति वर्ष)

एमकॉम दो वर्ष 18,000

बीसीए तीन वर्ष 20,000

बीबीए तीन वर्ष 23,000

बीकॉम तीन वर्ष 13,000

ओपन एंड डिस्टेंस लर्निंग में होगी इन कोर्स की पढ़ाई

एमकॉम दो वर्ष 15,000

बीसीए तीन वर्ष 17,000

बीबीए तीन वर्ष 20,000

बीकॉम तीन वर्ष 10,000

बीए तीन वर्ष 6,000

एमए दो वर्ष 11,000

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें