Hindi NewsUttar-pradesh NewsKanpur NewsCSJMU Inter-College Cricket Tournament VSSD College and PPN College Advance to Finals

सीएसजेएमयू कैम्पस को हरा पीपीएन कॉलेज पहुंचा फाइनल में

Kanpur News - प्रमुख संवाददाता छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय (सीएसजेएमयू) की ओर से चल रही अंतर

Newswrap हिन्दुस्तान, कानपुरSat, 30 Nov 2024 06:59 PM
share Share
Follow Us on

छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय (सीएसजेएमयू) की ओर से चल रही अंतर महाविद्यालयीय क्रिकेट प्रतियोगिता में शनिवार को एक क्वार्टर फाइनल मैच और एक सेमीफाइनल मैच खेला गया। क्वार्टर फाइनल मैच में वीएसएसडी कॉलेज ने हरसहाय कॉलेज को नौ विकेट से हराया। वहीं, सेमीफाइनल मैच में विवि कैम्पस को 28 रन से हराकर पीपीएन कॉलेज ने फाइनल में प्रवेश किया। डीएवी मैदान पर खेले गए क्वार्टर फाइनल मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए हरसहाय कॉलेज की पूरी टीम 8.1 ओवर में सिर्फ 40 रन पर सिमट गई। जवाब में खेलने उतरी वीएसएसडी कॉलेज की टीम ने 4.5 ओवर में एक विकेट पर 41 रन बनाकर मैच 9 विकेट से जीता। वीएसएसडी कॉलेज की ओर से जीत के हीरो शिवेंद्र श्रीवास्तव रहे, जिन्होंने तीन विकेट लिया। डीएवी मैदान पर खेले गए पहले सेमीफाइनल मैच में पीपीएन कॉलेज ने 20 ओवर में 7 विकेट पर 132 रन बनाए। जवाब में खेलने उतरी सीएसजेएमयू कैम्पस की टीम 17.2 ओवर में 104 रन पर सिमट गई।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें