Hindi NewsUttar-pradesh NewsKanpur NewsCSJMU Hosts Session to Bridge Industry-Academia Gap with Focus on Economic Development

स्वदेशी उत्पाद और सेवाओं का समर्थन करना जरूरी

Kanpur News - कानपुर में छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय के स्कूल ऑफ बिजनेस मैनेजमेंट ने उद्योग-अकादमी के अंतर को कम करने के लिए एक सत्र का आयोजन किया। सीए डॉ. धनपत राम अग्रवाल ने आर्थिक विकास, नवाचार और...

Newswrap हिन्दुस्तान, कानपुरWed, 5 Feb 2025 07:17 PM
share Share
Follow Us on
स्वदेशी उत्पाद और सेवाओं का समर्थन करना जरूरी

कानपुर। प्रमुख संवाददाता छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय (सीएसजेएमयू) के स्कूल ऑफ बिजनेस मैनेजमेंट की ओर से उद्योग-अकादमी के अंतर को कम करने के लिए एक सत्र का आयोजन हुआ। जिसका शुभारंभ भारतीय चार्टर्ड एकाउंटेंट्स के फेलो सदस्य सीए डॉ. धनपत राम अग्रवाल, स्कूल के निदेशक प्रो. सुधांशु पाण्डिया, डीन प्रोजेक्ट प्रो. अंशु यादव ने किया।

सीए डॉ. धनपत राम अग्रवाल ने आर्थिक विकास, नवाचार की भूमिका और देश की जीडीपी में बौद्धिक संपदा के योगदान जैसे महत्वपूर्ण विषय पर विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने बताया कि विकसित भारत 2047 का सपना सच करने के साथ विकसित भारत प्राप्त करने के लिए आने वाली चुनौतियों और अवसरों पर अभी से मंथन जरूरी है। उन्होंने वोकल फॉर लोकल को बढ़ावा देने पर जोर दिया। उन्होंने कार्यक्रम में मौजूद सभी लोगों से स्वदेशी उत्पादों और सेवाओं को समर्थन देने की अपील की। डॉ. अग्रवाल ने पलायन को रोकने के लिए ग्रामीण क्षेत्रों में कृषि आधारित उद्योगों के माध्यम से आय सृजन पर ध्यान केंद्रित करना चाहिए। इस मौके पर डॉ. सुदेश श्रीवास्तव, डॉ. प्रवीन कुमार अग्रवाल, डॉ. विवेक सचान, डॉ. मोहित आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें