निवेश से पहले व्यवहारिक ज्ञान को समझना जरूरी
छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय (सीएसजेएमयू) के स्कूल ऑफ बिजनेस मैनेजमेंट ने वर्ल्ड इन्वेस्टर वीक पर एक सेमिनार का आयोजन किया। विनय राय ने समझदारी से निवेश का महत्व बताया, जबकि प्रो. सुधांशु...
कानपुर, प्रमुख संवाददाता। छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय (सीएसजेएमयू) के स्कूल ऑफ बिजनेस मैनेजमेंट ने वर्ल्ड इन्वेस्टर वीक के अवसर पर एक सेमिनार का आयोजन किया गया। शुभारंभ ब्लिस कैपिटल सर्विसेज के प्रबंध निदेशक विनय राय और स्कूल के निदेशक प्रो. सुधांशु पाण्डिया ने किया। विनय राय ने समझदारी से निवेश करने के महत्त्व पर जोर दिया और वास्तविक जीवन के उदाहरणों से वित्तीय बाजार की परेशानियों को समझाया। प्रो. सुधांशु पांडिया ने कहा कि छात्रों को निवेश से पहले व्यावहारिक ज्ञान को समझना जरूरी है। कार्यक्रम का समन्वय डॉ. प्रवीन अग्रवाल और डॉ. मोहित ने किया। इस मौके पर पल्लवी मिश्रा, प्रो. अंशु यादव, डॉ. सुदेश श्रीवास्तव और मानसी बाजपेई आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।