Hindi NewsUttar-pradesh NewsKanpur NewsCSJMU Establishes Center for Well-Being to Address Student Mental Health

सीएसजेएमयू में सेंटर फॉर वेल बीइंग बनेगा

Kanpur News - कानपुर में सीएसजेएमयू में छात्रों के मानसिक स्वास्थ्य के लिए सेंटर फॉर वेल बीइंग स्थापित किया जाएगा। यह निर्णय विद्यार्थियों में बढ़ते अवसाद और आत्म-नुकसान की प्रवृत्तियों को ध्यान में रखते हुए लिया...

Newswrap हिन्दुस्तान, कानपुरThu, 19 Dec 2024 11:04 PM
share Share
Follow Us on

कानपुर। सीएसजेएमयू में छात्रों के मानसिक स्वास्थ्य के लिए सेंटर फॉर वेल बीइंग बनाया जाएगा। विद्यार्थियों में लगातार बढ़ रहे अवसाद और स्वयं को नुकसान पहुंचाने जैसी प्रवृत्तियों को ध्यान में रखते हुए यह कदम उठाया गया। कुलपति प्रो. विनय कुमार पाठक ने कहा कि विश्वविद्यालय के लिए उसके छात्र पहली प्राथमिकता है। उनके अकादमिक विकास के साथ-साथ उनकी मेंटल हेल्थ भी अच्छी रह सके, यह एक जिम्मेदारी है। सेंटर में प्रोफेसर संदीप कुमार सिंह, डीएसडब्ल्यू डॉक्टर नीरज, मनोविज्ञान विभाग से डॉक्टर प्रियंका शुक्ला और डीन एकेडमिक्स, हॉस्टल वार्डन की मुख्य भूमिका होगी। यहां मनोचिकित्सक डॉ. आलोक बाजपेई, प्रति कुलपति प्रो सुधीर कुमार अवस्थी, कुलसचिव डॉ अनिल कुमार यादव, प्रो बृष्टि मित्रा, प्रो नीरज सिंह समेत सभी शिक्षक उपस्थित रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें