राजभवन में सीएसजेएमयू बना नाट्य विजेता
Kanpur News - राजभवन में सीएसजेएमयू बना नाट्य विजेता राजभवन में सीएसजेएमयू बना नाट्य विजेता राजभवन में सीएसजेएमयू बना नाट्य विजेता

कानपुर। प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल की देखरेख में राजभवन, लखनऊ में भाषण और नाट्य प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। इसमें प्रदेश के विभिन्न विश्वविद्यालयों ने हिस्सा लिया। प्रतियोगिता में छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय (सीएसजेएमयू) का दबदबा रहा। नाट्य (ड्रामा) प्रतियोगिता में छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय की टीम विजेता बनी। टीम में कांची त्रिपाठी, सुंदरम मिश्रा, ओजस्वी दीक्षित, शरद, आदर्श सिंह चौहान, विभांश वर्मा, अनंत सक्सेना, सुमित तिवारी, अथर्व मिश्रा में रहे। यह टीम क्राइस्टचर्च कॉलेज की शिक्षिका प्रो. मीतकमल द्विवेदी व विवि की डॉ. रश्मि गोरे की देखरेख में गई हैं। वहीं, भाषण प्रतियोगिता में विवि की छात्रा नंदिनी दुबे ने दूसरा स्थान प्राप्त किया। राजभवन में आयोजित कार्यक्रम में सभी विजेताओं को राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने पुरस्कार देकर सम्मानित किया। विवि के कुलपति प्रो. विनय कुमार पाठक ने इस पुरस्कार को बड़ी उपलब्धि बताया। कहा, यह दर्शाता है कि विवि के छात्र न केवल ज्ञान व तर्कशक्ति में कुशल हैं बल्कि वे अपनी अभिव्यक्ति क्षमता और सांस्कृतिक चेतना में भी आगे हैं। भाषण प्रतियोगिता में दहेज प्रथा उन्मूलन, विकसित भारत, बाल विवाह तथा नाट्य के विषय द्रौपदी का वस्त्रहरण, राम वनवास तथा अहिल्याबाई होलकर आदि विषय रहे। अंतिम रूप से सभी ग्रुप के मध्य सीएसजेएमयू ने सर्वोच्च स्थान प्राप्त किया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।