सीएसए विवि के छात्र अस्मित को मिला नौ लाख रुपये का पैकेज
Kanpur News - सीएसए विवि के छात्र अस्मित को मिला नौ लाख रुपये का पैकेज सीएसए विवि के छात्र अस्मित को मिला नौ लाख रुपये का पैकेज
कानपुर। चंद्रशेखर आजाद कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय (सीएसए) में कैम्पस प्लेसमेंट का आयोजन हुआ। विवि के कृषि व्यवसाय प्रबंधन विभाग के छात्र अस्मित पटेल का नौ लाख रुपये पैकेज पर चयन हुआ है। यह जानकारी सेवायोजन निदेशक डॉ. विजय कुमार यादव ने दी। उन्होंने बताया, प्लेसमेंट के लिए एस्कॉर्ट कुबोटा लिमिटेड कंपनी आई थी। व्यवसाय प्रबंधन विभाग ने 33 छात्र छात्राओं का ऑनलाइन टेस्ट हुआ। इसमें नौ छात्र छात्राओं को ग्रुप डिस्कशन के लिए शार्ट लिस्ट किया गया। इसके बाद पांच छात्र-छात्राओं को पर्सनल इंटरव्यू राउंड के लिए चयनित किया गया। साक्षात्कार प्रक्रिया पूर्ण होने के बाद अस्मित पटेल का चयन नौ लाख रुपये के पैकेज पर हुआ है। उन्होंने बताया कि प्रधान वी के पैकवेल प्रा. लि. प्लैनेट स्पार्क और प्रदीप फास्फेट लि. कंपनियों का जनवरी के द्वितीय पखवाड़े में कैम्पस ड्राइव प्रस्तावित है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।