Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़कानपुरCrowds Surge at Rura Jhinjhak Post Office for Aadhaar Card Amidst Delays

रूरा डाकघर में आधार बनवाने को उमड़ी भीड़

रूरा/झींझक में पिछले 10 दिन से आधार कार्ड बनवाने के लिए लोग परेशान थे। गुरुवार से आधार कार्ड बनना शुरू हुआ, जिससे भारी भीड़ उमड़ पड़ी। डाकघर में सीमित संख्या में आधार बन रहे हैं और लोग सुबह से शाम तक...

Newswrap हिन्दुस्तान, कानपुरThu, 19 Sep 2024 10:15 PM
share Share

रूरा/झींझक। कस्बे में बीते 10 दिनो से आधार कार्ड बनवाने और संशोधन कराने के लिए लोग इधर-उधर भटक रहे थे। गुरुवार से आधार बनने शुरू हुए तो भीड़ उमड़ पड़ी। डाक घर में सीमित संख्या में आधार कार्ड बनाए जा रहे थे। जो बीते दस दिनों से बनना बंद था। डाकघर में आधार बनना बंद होने के चलते क्षेत्र के लोगो को मायूस होकर वापस लौटना पड़ रहा था। गुरुवार से डाकघर में आधार बनने शुरू हुए तो आस-पास के क्षेत्र लोग आधार बनवाने के लिए सुबह से लाइन में लगे नजर आए। बैंक के अकाउंट से लेकर राशन कार्ड, स्कूलों में प्रवेश समेत तमाम दस्तावेजों में आधार कार्ड अनिवार्य कर दिया गया है। वर्तमान में राशन कार्डों में यूनिट की ई-केवाईसी हो रही है। इसलिए आधार कार्ड बनवाने और संशोधित कराने के लिए मारा मारी है। लोग सुबह से लेकर शाम तक आधार कार्ड बनवाने और संशोधन कराने के लिए लाइन में लगे मिले। इस बाबत डाक पाल डीएन पांडेय ने बताया की आधार बनना सुचारू रूप से शुरू कर दिया गया है। नियमित रूप से नंबर के आधार पर एनरोलमेंट किया जा रहा है। इसी तरह झींझक डाकघर में भी एक महीने से बंद पड़ी मशीन के चालू होते ही यहां पर भारी भीड़ उमड़ पड़ी। यहां एक दिन में सिर्फ 40 लोगों के ही आधार बन पा रहे हैं। उसमंे भी यहां भी टोकन लेने के लिए भोर पहर 7 बजे से लाइन लगाने के बावजूद आधार कार्ड बन पाने की गारंटी नहीं होती है। आधार बनाने वाले ऑपरेटर सरित गुप्ता ने बताया कि नया आधार कार्ड नि:शुल्क बनाया जा रहा है। वहीं आधार कार्ड मे मोबाइल लगाने में 50 रुपए शुल्क लगता है । जबकि फिंगर अपडेट, बायोमीट्रिक करेक्शन सहित अन्य बदलाव के लिए 100 चार्ज किया गया है। पोस्ट मास्टर रवींद्र बाबू ने बताया मशीन खराब थी अब सही हो गयी जिससे आधार कार्ड बनवाने को लेकर भीड़ है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें