Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़कानपुरCrowd broke out in open markets after detention broken social distancing

बंदी के बाद खुले बाजारों में निकली भीड़, टूटी सोशल डिस्टेंसिग

तीन दिन की बंदी के बाद सोमवार को बाजार खुले तो सड़कों पर भीड़ दिखी। बारिश होने पर पसरा सन्नाटा बादल साफ होते ही टूट पड़ा। प्रमुख बाजारों में कई बार जाम लगा। बिना मास्क लगाए लोग नजर आए। सोशल...

Newswrap हिन्दुस्तान, कानपुरMon, 20 July 2020 10:44 PM
share Share

तीन दिन की बंदी के बाद सोमवार को बाजार खुले तो सड़कों पर भीड़ दिखी। बारिश होने पर पसरा सन्नाटा बादल साफ होते ही टूट पड़ा। प्रमुख बाजारों में कई बार जाम लगा। बिना मास्क लगाए लोग नजर आए। सोशल डिस्टेंसिंग की भी धज्जियां उड़ती नजर आई।

जरूरी वस्तुओं की बाजार नयागंज, एक्सप्रेस रोड में सुबह 9 बजे से ही ग्राहक व व्यापारियों का आना शुरू हो गया। मारवाड़ी विद्यालय तक लगने वाली सब्जी मंडी में सोशल डिस्टेंसिंग सुबह से ही टूटती रही। कई दुकानदार और ग्राहक दोनों बिना मास्क के सब्जी खरीदते नजर आए। यहां की दुकानों में सोशल डिस्टेंसिंग के पेंट से बनाए गए गोले तो गायब हो चुके हैं। धीरे-धीरे दुकान के आगे बंधी रस्सी या बल्ली की भी संख्या कम नजर आई।

परेड स्थित पुस्तक बाजार में भी दुकानों में भीड़ नजर आई। यहां पर लोग बिना मास्क के नजर आए। मनीराम बगिया, जनरलगंज, नौघड़ा, मूलगंज, मेस्टनरोड में भीड़ में काफी संख्या में लोग या तो मास्क लगाए नहीं थे या फिर मुंह के नीचे लटकाए थे। पीरोड, सीसामऊ की बाजारों में भी ग्राहक आए। यहां भी लोग लापरवाह नजर आए। कई जगह जाम की स्थिति नजर आई।

टाटमिल चौराहा से घंटाघर पुल पर लोडर, टेम्पो, आटो, कारों, तांगा, ईरिक्शा के आगे निकलने की होड़ में दोपहर 12 बजे से जाम लगा। तीन घंटे तक यहां पर वाहन रेंगकर चले। सिपाही मास्क या कोरोना नियमों का पालन कराने के बजाय जाम हटाने को मशक्कत करते रहे। परेड, बादशाहीनाका, किदवईनगर समेत कई क्षेत्रों ने पुलिस ने मास्क लगाए लोगों को रोक कर चालान किया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें