मुकदमा दर्ज कर कोर्ट में पेश करें रिपोर्ट
Kanpur News - कानपुर में कोर्ट ने रेलबाजार पुलिस को एक फर्जीवाड़ा मामले में बंगला हड़पने की रिपोर्ट दर्ज करने का आदेश दिया है। मन्नीलाल केडिया की पत्नी पुष्पा ने प्रार्थना पत्र में आरोप लगाया कि किरायेदार शीतल...

कानपुर, प्रमुख संवाददाता। कोर्ट ने रेलबाजार पुलिस को फर्जीवाड़ा कर बंगला हड़पने की रिपोर्ट दर्ज करने का आदेश दिया है। पीड़ित के प्रार्थना पत्र पर आदेश करते हुए कोर्ट ने यह भी कहा कि रिपोर्ट दर्ज कर उसकी प्रति न्यायालय में पेश की जाए। अधिवक्ता कपिल दीप सचान ने बताया कि मन्नीलाल केडिया का एक बंगला हैरिसगंज में था। इसके दो कमरे उन्होंने शीतल प्रसाद तिवारी को किराये पर दे रखे थे। मन्नीलाल केडिया की मौत के बाद इस बंगले के वारिस पत्नी पुष्पा, बेटा संजीव और बेटी विदूषी हो गईं। किरायेदार शीतल प्रसाद तिवारी का भी निधन हो गया। इसके बाद किरायेदार के तौर पर शीतल प्रसाद की पत्नी आशा तिवारी और बेटा पंकज काबिज हो गए। मन्नीलाल केडिया की पत्नी पुष्पा की ओर से कोर्ट में प्रार्थनापत्र दिया गया था। आरोप लगाया कि आशा तिवारी ने बेटे के साथ मिलकर पूरे बंगले पर कब्जा कर लिया है। अवैध रूप से दो दुकानें भी बना ली हैं। इन्हें शराब की दुकान के लिए किराये पर दे दिया गया और एग्रीमेंट भी कर लिया गया। अधिवक्ता के मुताबिक कोर्ट ने सुनवाई के बाद रिपोर्ट दर्ज करने का आदेश दिया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।