जवाहर विद्या समिति को कब्जा दिलाने पर फिलहाल रोक
कानपुर। प्रमुख संवाददाता जूही कला में स्थित प्लाट का जवाहर विद्या समिति को कब्जा
जूही कला में स्थित प्लाट का जवाहर विद्या समिति को कब्जा दिलाने जा रही केडीए की कार्रवाई पर जिला जज के आदेश से फिलहाल रोक लग गई है। शनिवार को सुनवाई के दौरान मामले की सुनवाई के लिए सोमवार की तारीख तय की गई है। स्थानीय लोगों की ओर से जिला जज के यहां एक प्रार्थना-पत्र देकर कार्रवाई रोकने की मांग की गई थी। फिलहाल सोमवार तक कार्रवाई पर रोक लगा दी है। केडीए ने 1984 में जवाहर विद्या समिति को एक प्लाट का आवंटन किया था। कब्जा न मिल पाने के कारण मुकदमेबाजी चल रही है। उपभोक्ता फोरम ने केडीए को कब्जा देने के आदेश दिए थे। जिस पर पिछले दिनों केडीए की टीम कब्जा दिलाने गई तो स्थानीय लोगों ने विरोध कर दिया था। जिसके बाद केडीए ने अपर पुलिस आयुक्त को एक पत्र लिखकर 18 अक्तूबर को कब्जा दिलाने के लिए पुलिस फोर्स की मांग की थी। इस पत्र की जानकारी स्थानीय लोगों को मिलने पर कोर्ट में स्टे के लिए हरीश खत्री व अन्य स्थानीय लोगों की तरफ से प्रार्थना-पत्र दिया गया। जिस पर शनिवार को सुनवाई होनी थी। फिलहाल कोर्ट ने अब सोमवार को सुनवाई करने का फैसला लिया है। सोमवार तक फिलहाल किसी भी कार्रवाई पर रोक लग गई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।