Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़कानपुरCourt Convicts Four in Serious Assault Case Over Land Dispute in Kanpur Dehat

जानलेवा हमले में चार आरोपी दोष सिद्ध सजा आज

कानपुर देहात के रूरा क्षेत्र के अपौना गांव में 9 साल पहले जमीनी विवाद के चलते चार आरोपियों ने एक किसान को गंभीर रूप से घायल कर दिया था। एडीजे-प्रथम की अदालत ने सोमवार को सभी आरोपियों को दोषी ठहराया और...

Newswrap हिन्दुस्तान, कानपुरMon, 18 Nov 2024 11:37 PM
share Share

कानपुर देहात। रूरा क्षेत्र के अपौना गांव में करीब 9 साल पहले जमीनी विवाद में चार लोगों ने एक किसान को मारपीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया था। मामले में एडीजे-प्रथम की अदालत ने सोमवार को मामले के चारों आरोपितों को दोषसिद्ध करते हुए सजा के बिंदु पर सुनवाई के लिए 19नवंबर की तिथि नियत की है। रूरा क्षेत्र के गांव अपोना निवासी आलोक कुमार ने पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उसकी कृषि भूमि काशीपुर गांव में है। 16 जुलाई 2015 की शाम उसका भाई अमित कुमार घेरा में गाय दुह रहा था उसी समय गांव के सुनील कुमार ,राममोहन,प्रेमनारायण व श्याम मोहन जमीनी विवाद की रंजिश में उसके पिता को जान से मारने की नियत से लाठी डंडों व कुल्हाड़ी लेकर मकान में घुस आए और उसके पिता पर जानलेवा हमला कर दिया। पिता के शोर मचाने पर वह और उसका भाई प्रवीण कुमार मौके पर पहुंचा तो सभी आरोपियों ने उन्हें भी मारपीट कर घायल कर दिया। मामले की सुनवाई एडीजे- प्रथम रजत सिन्हा की अदालत में चल रही थी। सोमवार को अदालत ने सभी आरोपितों को दोषसिद्ध करते हुए सजा के बिंदु पर सुनवाई के लिए मंगलवार की तिथि नियत की है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें