दंपति ने रिश्तेदारों पर लगाया मारपीट व लूट का आरोप
Kanpur News - सरसौल के महाराजपुर में एक दंपति ने अपने रिश्तेदारों पर घर में घुसकर मारपीट करने और डेढ़ लाख का माल लूटने का आरोप लगाया है। पीड़िता मालती के अनुसार आरोपितों ने गाली-गलौज करते हुए मारपीट की और चांदी के...

सरसौल। महाराजपुर में एक दंपति ने अपने रिश्तेदारों पर घर में घुसकर मारपीट करने और डेढ़ लाख का माल लूटने का आरोप लगाया है। महाराजपुर थाने में शिकायत की गई है। महाराजपुर के नौगवां गौतम गांव की निवासी मालती के अनुसार बीती 12 अप्रैल की देर रात वह पति संतोष के साथ घर पर थी तभी छत के रास्ते से उनके रिश्तेदार घर में घुस आये। फिर गाली-गलौज करने लगे। विरोध करने पर आरोपितों ने मारपीट की। साथ ही चांदी के जेवर और अन्य सामान समेत डेढ़ लाख के माल व जरूरी कागजात लूट ले गये। पीड़िता ने बताया कि आरोपितों ने उनके घर की दीवार भी गिरा दी। महाराजपुर थाना प्रभारी संजय पांडेय ने बताया रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई की जायेगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।