अमिताभ बाजपेई ने विस में उठाया आरटीओ में भ्रष्टाचार का मुद्दा
Kanpur News - आरटीओ आफिस में घूस रेट का पत्र विधनासभा अध्यक्ष को सौंपा जांच कराकर दोषी अफसरों
कानपुर, प्रमुख संवाददाता। समाजवादी पार्टी के विधायक अमिताभ बाजपेई ने मंगलवार को विधानसभा में कानपुर के आरटीओ ऑफिस में फैले भ्रष्टाचार का मुद्दा जोर शोर से उठाया। उन्होंने विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना के समक्ष हर काम के लिए आरटीओ ऑफिस में घूस के रेट तय होने का पत्र दिया। उन्होंने दोषी अधिकारियों और कर्मचारियों की जांच कराकर दंडित करने की मांग की है। अमिताभ ने पहले और अब के घूस के रेट में हुई बढ़ोत्तरी के रेट भी विधानसभा अध्यक्ष को दिए हैं। शिकायत की गई के आरटीओ ऑफिस में बिना दलाल के कोई भी व्यक्ति कोई काम नहीं करा सकता है। बेवजह लोगों के कामों को लंबित किया जाता है। परमिट, रिन्यूवल, परमिट निरस्तीकरण, फिटनेस, ड्राइविंग लाइसेंस समेत वाहन ट्रांसफर में लगने वाली घूस की शिकायत की। आरटीओ ऑफिस में पांच दिसंबर को काम कराने के एवज में रुपये लेने के बाद भी काम न होने पर परिवहन व्यवसायी के साथ हुई गाली गलौज की घटना की शिकायत की। इसके अलावा परमट में प्राइमरी स्कूल के भवन निर्माण की भी मांग की।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।