कोरोना: एंटीजन टेस्ट होने से बढ़ने लगे मरीज

एंटीजन जांचें शुरू होने से पहली बार शहर में बड़ी संख्या में कोरोना पॉजिटिव सामने आ रहे हैं। 12 सेंटरों पर अधिक से अधिक सैम्पल लेकर जांच किए जाने से संक्रमितों की पहचान आसान हुई है। इस पर स्वास्थ्य...

Newswrap हिन्दुस्तान, कानपुरThu, 16 July 2020 11:45 PM
share Share

एंटीजन जांचें शुरू होने से पहली बार शहर में बड़ी संख्या में कोरोना पॉजिटिव सामने आ रहे हैं। 12 सेंटरों पर अधिक से अधिक सैम्पल लेकर जांच किए जाने से संक्रमितों की पहचान आसान हुई है। इस पर स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने जांचें और बढ़ाने का फैसला किया है। बुधवार और गुरुवार को मिले कुल पॉजिटिव केसों में 50 फीसदी एंटीजन टेस्ट से सामने आए।

नगर में केपीएम अस्पताल, नगरीय प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र अनवरगंज, नवाबगंज, कृष्णानगर, कैंट, गुजैनी, हरजिंदर नगर, चाचा नेहरू अस्पताल, जागेश्वर अस्पताल, गीता नगर, किदवई नगर, ग्वालटोली नगरीय प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पर ये टेस्ट किए जा रहे हैं। यहां टेस्ट में उन इलाकों से ही मरीज मिल रहे हैं, जिनमें प्रकोप अधिक है। इससे कांटैक्ट ट्रेसिंग आसान हो गई।

स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के मुताबिक शिवकटरा, लालबंगला, बर्रा, आवास विकास, नवाबगंज आदि इलाकों से अधिक मरीज मिल रहे हैं। इसलिए ये इलाके अति संवेदनशील हो गए हैं। रेल बाजार थाना क्षेत्र में लगातार दो महीने से संक्रमण मिल रहा है और इस क्षेत्र में सबसे अधिक मौतें भी रिपोर्ट हुई हैं। इसी तरह बर्रा-2 और बर्रा-8 का इलाका भी है। सीएमओ डॉ. अशोक शुक्ला के मुताबिक एंटीजन जांचों से कुछ राहत मिली है। लोगों को खुद सेंटर पर पहुंचकर जांच करानी चाहिए। यह जांच निशुल्क है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें