Hindi NewsUttar-pradesh NewsKanpur NewsContractors Show No Interest in Drain Cleaning Tenders Due to Municipal Commissioner s Strictness

15 नालों की सफाई के लिए नहीं आ रहे ठेकेदार, चौथी बार होगा टेंडर

Kanpur News - नोट-खबर को वेब में न दे -नगर आयुक्त की सख्ती के चलते नाला सफाई

Newswrap हिन्दुस्तान, कानपुरMon, 21 April 2025 10:54 PM
share Share
Follow Us on
15 नालों की सफाई के लिए नहीं आ रहे ठेकेदार, चौथी बार होगा टेंडर

नोट-खबर को वेब में न दे -नगर आयुक्त की सख्ती के चलते नाला सफाई का टेंडर लेने में रुचि नहीं दिखा रहे ठेकेदार

-जोन छह के आठ, जोन दो के सात नालों का टेंडर नहीं हो सके, सफाई रुकी हुई

कानपुर। प्रमुख संवाददाता

नगर निगम के 20 अप्रैल से नाला सफाई की कवायद को ठेकेदार पलीता लगा रहे हैं। नगर आयुक्त की सख्ती के चलते 15 नालों की सफाई के लिए ठेकेदार आई नहीं रहे हैं। इसलिए जोन दो और छह के 15 नालों के टेंडर चौथी बार निकाले जाएंगे। तीन बार टेंडर में इन नालों में एक भी ठेकेदार नहीं आया।

नगर निगम का अभियंत्रण विभाग शहर में 236 नालों की सफाई हर साल कराता है। साढ़े सात करोड़ की लागत से इन नालों की सफाई के लिए टेंडर तीन बार निकाले जा चुके हैं। इसके बावजूद 15 नालों के टेंडर में कोई ठेकेदार रुचि नहीं ले रहा है। इसमें मसवानपुर के अंतर्गत सूर्य नारायण स्कूल से रफाका नाला, बारासिरोही सब्जी मंडी से तालाब तक,नानकारी शास्त्री नगर में राइमर कोचिंग सेंटर से राहुल स्वीट् हाउस, रामलला स्कूल से चौधरी मेडिकल स्टोर तक रफाका नाला समेत 15 नालों की सफाई के लिए ठेकेदार नहीं आ रहे है। इसलिए 20 अप्रैल से शुरू होकर 20 मई को खत्म होने वाली नाला सफाई में देरी हो रही है।

नगर निगम के मुख्य अभियंता एसएफए जैदी ने बताया कि रिव्यू किया जाएगा कि इन नालों की सफाई के लिए टेंडर क्यों नहीं आ रहे हैं। जल्द ही चौथी बार टेंडर निकालकर समय से नाले की सफाई शुरू कराई जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें