पांच साल में भी पूरा नहीं हो पाया झींझक थाने का भवन निर्माण
Kanpur News - कानपुर देहात में झींझक थाने का भवन निर्माण पिछले दो साल से ठप था। शासन ने 2019 में इस थाने के लिए मंजूरी दी थी, लेकिन निर्माण कार्य धीमी चाल और बजट की कमी के कारण रुका रहा। हाल ही में बजट आवंटन के...
कानपुर देहात,संवाददाता। अपराध नियंत्रण एवं पुलिस व्यवस्था को चाक चौबंद बनाने के लिए पांच साल पहले स्वीकृत झींझक थाने का भवन कार्यदायी संस्था की धीमी चाल व बजट के अभाव में अभी तक पूरा नहीं हो सका है। दो माह पूर्व बजट अवमुक्त होने के बाद अधूरे भवन का निर्माण फिर से शुरू हुआ है। अब्बीस्को जल्द पूरा करानेवके बाद पांच साल से लंबित इस थाने के संचालन की क़वायद तेज की गई है।
शासन ने वर्ष 2019 में झींझक कस्बे में नया थाना बनाने की मंजूरी प्रदान की थी। इसके साथ ही इस थाने के लिए एक निरीक्षक,दो उप निरीक्षक सहित कुल 35 पुलिस कर्मियों के स्टाफ की मंजूरी भी प्रदान की थी,लेकिन भवन निर्माण पूरा होने के बाद ही स्टाफ की तैनाती की शर्त रखी गई थी। शंकर गंज झींझक में गाटा संख्या 392 में 0.500 हेक्टेयर भूमि में 7.44 करोड की लागत से बनने वाले नए थाना भवन के लिए 65 प्रतिशत बजट अवमुक्त होने के बाद भी कार्यदाई संस्था की धीमी चाल व शेष बजट उपलब्ध नहीं होने से भवन का निर्माण दो साल से ठप पड़ा था। इससे किराए के जर्जर भवन में संचालित पुलिस चौकी के चंद पुलिस कर्मियों के सहारे झींझक व इसके आसपास के गांवों की सुरक्षा की कमान है। झींझक थाने के भवन निर्माण के लिए अवशेष 35 फीसदी धनराशि अवमुक्त करने के लिए एसपी बीबीजीटीएस मूर्ति क़े प्रयास क़े बाद शासन से अवशेष बजट दो माह पूर्व उपलब्ध होने के बाद फिर से थाना भवन का निर्माण शुरू हुआ है, अब इस भवन को जल्द पूरा कराने की कवायद हो रही है । एसपी ने बताया की जल्द ही थाना भवन का अवशेष कार्य पूरा कराने के साथइसके संचालन का प्रयास किया जा रहा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।