Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़कानपुरComplete lockdown far-reaching silence between police sweeper and a lone vehicle

पूर्ण लॉकडाउन: पुलिस, सफाई कर्मचारी और इक्का-दुक्का वाहन के बीच दूर-दूर तक सन्नाटा

कानपुर, हिन्दुस्तान टीम

Newswrap हिन्दुस्तान, कानपुरTue, 7 April 2020 06:36 AM
share Share

कानपुर, हिन्दुस्तान टीमपुलिस, सफाई कर्मचारी और जरूरी सेवाओं में लगे गुजरते इक्का-दुक्का वाहन। ये तस्वीर मंगलवार सुबह छह बजे से 11 बजे तक कानपुर नगर के हर मुख्य मार्ग और गली-मोहल्लों की रही। कानपुर शहर में मंगलवार को पूर्ण लॉकडाउन लागू कराने के लिए सुबह से चौक-चौराहों पर पुलिस बल तैनात रहा। सुर्खियों और सोशल मीडिया के जरिए पहले से जानकारी होने के कारण लोग घरों से बाहर नहीं निकले। इमरजेंसी सेवाओं में तैनात लोग जरूर आते-जाते दिखे। जगह-जगह तैनात पुलिस पूछताछ के बाद ही आगे जाने देती। पूर्ण लॉकडाउन में लोगों को दूध की किल्लत हुई। दूसरी ओर रोजाना के मुकाबले मंगलवार को गली-मोहल्लों में फेरी लगाकर सब्जी बेचनेवाले ठेले भी कम आए। इसका असर रहा कि सामान महंगे दाम पर मिला। सोमवार तक आलू 20 से 25 रुपए किलो था, लेकिन मंगलवार को 35 रुपए में ठेलेवालों ने फेरी लगाकर बेचा। यही हाल अन्य सब्जी के दामों के भी रहे। सब्जियां 10 से 15 रुपए किलो दाम बढ़ाकर बेची गईं। शहर में रेड जोन घोषित मछरिया, बाबूपुरवा, बेकनगंज, चमनगंज, कुली बाजार आदि क्षेत्रों में खासी सख्ती देखने को मिली। हर 100 कदम पर पुलिस तैनात रही।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें