Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़कानपुरColonel CK Nayudu Trophy UP Takes on Goa at Green Park Stadium

नॉकआउट का टिकट लेने उतरेगी उत्तर प्रदेश की टीम

कर्नल सीके नायडू ट्रॉफी का मुकाबला शुक्रवार को गोवा और उत्तर प्रदेश के बीच ग्रीन पार्क स्टेडियम में होगा। उप्र की टीम नॉकआउट राउंड में प्रवेश करने के इरादे से खेल रही है, जबकि गोवा की टीम सातवें स्थान...

Newswrap हिन्दुस्तान, कानपुरThu, 14 Nov 2024 08:10 PM
share Share

मुकाबला - ग्रीन पार्क स्टेडियम में शुक्रवार से कर्नल सीके नायडू ट्रॉफी में गोवा व उप्र के बीच शुरू होगा मैच

- गुरुवार को उप्र और मेहमान गोवा टीम के खिलाड़ियों ने ग्रीन पार्क में जमकर अभ्यास किया

कानपुर, प्रमुख संवाददाता। बीसीसीआई की कर्नल सीके नायडू ट्रॉफी के नॉकआउट राउंड का टिकट लेने के इरादे से मेजबान उत्तर प्रदेश की टीम शुक्रवार को ग्रीन पार्क स्टेडियम में उतरेगी। जहां उसकी भिड़ंत गोवा के साथ है। लीग के पांचवें मुकाबले में जीत कर उप्र नॉकआउट में पहुंच जाएगी। इससे पहले गुरुवार को उप्र और मेहमान गोवा टीम के खिलाड़ियों ने ग्रीन पार्क में जमकर अभ्यास किया। ग्रीन पार्क में ही हुए मैच में छत्तीसगढ़ से ड्रा खेलने के बाद मेजबान टीम उप्र टॉप पर है। जबकि गोवा की टीम सातवें स्थान पर है। चार दिवसीय मैच शुक्रवार सुबह साढ़े नौ बजे से शुरू होगा।

पिछले सीजन की उपविजेता उत्तर प्रदेश की टीम इस बार भी कर्नल सीके नायडू ट्रॉफी में शानदार प्रदर्शन कर रही है। लीग में अभी तक खेले गए चार मैच में तीन जीत व एक ड्रा के साथ कुल 48 अंक लेते हुए उत्तर प्रदेश की टीम एलीट ग्रुप-बी में टॉप पर है। गोवा के साथ होने वाले मुकाबले को जीतकर उत्तर प्रदेश नॉकआउट में अपनी राह को मजबूती प्रदान करना चाहेगी। टीम में शामिल समीर रिजवी को पिछले मुकाबले तथा शुक्रवार से शुरू हो रहे मैच पहले रितुराज शर्मा को रणजी टीम में शामिल कर लिया गया है। इससे टीम को एक बल्लेबाज की कमी मेजबान टीम के लिए बड़ी चुनौती साबित होगी। हालांकि कानपुर के आदर्श सिंह और प्रशांतवीर ने पिछले मैच में शानदार प्रदर्शन किया था। गेंदबाजी में कुणाल त्यागी, विजय यादव, नदीम, रिषभ बंसल समेत सभी ने नेट पर कड़ा अभ्यास किया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें