Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़कानपुरCity submerged due to heavy rains Sisamau sewer overflow

भारी बारिश से शहर जलमग्न, सीसामऊ नाला ओवरफ्लो

तेज बारिश से शनिवार को गर्मी से राहत दी तो आफत भी खड़ी कर दी। पूरे शहर में जलभराव हो गया। नाले भरने के साथ घरों में पानी घुस गया। रास्ते बंद होने से लोगों को मुसीबतें झेलनी पड़ीं। प्रमुख सड़कों के...

Newswrap हिन्दुस्तान, कानपुरSat, 30 May 2020 10:26 PM
share Share

तेज बारिश से शनिवार को गर्मी से राहत दी तो आफत भी खड़ी कर दी। पूरे शहर में जलभराव हो गया। नाले भरने के साथ घरों में पानी घुस गया। रास्ते बंद होने से लोगों को मुसीबतें झेलनी पड़ीं। प्रमुख सड़कों के साथ गलियां भी लबालब हो गईं। साउथ सिटी में भी भीषण जलभराव से हाहाकार मच गया। लोग घरों में कैद हो गए। पॉश इलाके भी कम बेहाल नहीं रहे। नगर निगम के कंट्रोल रूम में देर रात तक जलभराव की शिकायतें आती रहीं।

सीसामऊ नाले का पानी ओवरफ्लो होकर पूरे ग्वालटोली और मैकरॉबर्टगंज की तरफ भर गया। पानी ओवरफ्लो होकर गंगा में जाने लगा। बारिश से वीआईपी रोड जलमग्न हो गया। ऐसे में कई घंटे तक आवागमन ठप रहा। नगर निगम सदन स्थल मोतीझील मैदान जलमग्न हो गया। सीसामऊ नाला ओवरफ्लो होने से स्टॉक एक्सचेंज चौराहे के सामने चैंबर से पानी उफनाता रहा। आचार्य नगर के सभी रास्ते बंद हो गए तथा पीरोड पर गोपाल टॉकीज के पास पानी भरा रहा।

घर से निकलना तक मुश्किल

बारिश से शिवाजी नगर में घरों के अंदर पानी घुस गया। शास्त्री नगर के कई घर जलमग्न हो गए। मरियपुर चौराहा, पांडु नगर, आचार्य नगर, अशोक नगर, दामोदर नगर, बाबूपुरवा, जूही, दादानगर कच्ची बस्ती समेत कई इलाकों में दिक्कत रही। पानी भरा होने से लोगों को आने-जाने में दिक्कत हुई तो चलना मुश्किल हो गया। नवाबगंज, ख्योरा, ज्योरा, कल्याणपुर, शिव नगर, जेके मंदिर मेन रोड समेत कई इलाकों जलमग्न हो गए। देर रात तक पानी भरा रहा। हरबंश मोहाल, जेके कॉलोनी और जूही समेत कई इलाकों में जलभराव रहा।

नाला सफाई की खोली पोल, जलभराव से लोग परेशान

दक्षिण में नाला सफाई के दावों की पोल बारिश ने खोल दी। गुजैनी, दबौली, बर्रा, किदवईनगर, बाबूपुरवा, नौबस्ता सहित सभी इलाकों की मुख्य सड़कें और गलियां एक घंटे की बारिश में जलमग्न हो गईं। लोगों के घरों और दुकानों तक में पानी भर गया। पानी से निकलने की कोशिश में वाहन बंद होने से लोगों को खींचने पड़े।

बारादेवी चौराहे से किदवईनगर साइट नंबर वन चौराहा, ओ ब्लॉक सब्जीमंडी रोड, साइट नंबर वन कॉलोनी, सोटे वाले बाबा मंदिर से मिक्की हाउस रोड, किदवईनगर वाई ब्लॉक आरबीआई कॉलोनी के बगल और सामने व मर्सी मेमोरियल स्कूल के पीछे की रोड पर घुटनों तक पानी भर गया। इसमें कई लोगों के वाहन बंद हो गए। लोगों को गाड़ियां खींचकर ले जानी पड़ीं। आरबीआई कॉलोनी नाला उफनाने से पूरे इलाके में गंदे पानी की दुर्गंध फैल गई। इस नाले से थोड़ी-बहुत सिल्ट निकालकर टूटी स्लैब और सड़क पर डाल दी गई थी। वह नाले और सड़क पर फैल गई। आधी सड़क सिल्ट के कारण बंद हो गई, जबकि हाल ही में नए सिरे से बनी है।

जूही खलवा पुल पर पिकअप डूबा, ड्राइवर ने कूदकर बचाई जान

बारिश के दौरान खलवा पुल में एक बार फिर 10 फुट से ज्यादा पानी भर गया। इसी बीच अफीमकोठी से बारादेवी चौराहे की तरफ सीमेंट की बोरियां लदी पिकअप निकली। लोगों ने उसे रोकने के लिए आवाज लगाई, लेकिन तब तक गाड़ी आगे बढ़ गई और डूबने लगी। शोर मचाते हुए ड्राइवर राजू और उसका साथी सूरज गाड़ी से कूद गए और लोगों की मदद से बाहर आ सके।

रेलवे मालगोदाम में जलभराव

सीपीसी और कलक्टरगंज मालगोदाम में जगह-जगह जलभराव हो गया। इसकी वजह से शेड में रखी सीमेंट, नमक और अन्य चीजों की लोडिंग बंद हो गई। गेट नंबर चार से प्रवेश करते ही शेड के दोनों ओर पानी ही पानी था। वैसे भी मजदूर न होने से डंप माल उठ नहीं पा रहा था और बाकी कमी बारिश ने पूरी कर दी। लोकल ट्रक यूनियन के अब्दुल वहीद, पवन भरतिया, वीएस त्रिपाठी और राकेश गुप्त ने रेलवे से मांग की है कि उनकी समस्या का समाधान कराया जाए वरना बारिश में तो मालगोदाम से लोडिंग करना ही संभव न होगा। कानपुर सेंट्रल के डायरेक्टर हिमांशु शेखर उपाध्याय ने बताया कि मालगोदाम में जलभराव की समस्या के समाधान का काम प्रस्तावित था पर लॉकडाउन में रुक गया है।

फजलगंज औद्योगिक क्षेत्र में फैक्ट्रियों में घुस गया पानी

मामूली सी बारिश में फजलगंज औद्योगिक क्षेत्र में पानी भर गया। उद्यमियों का आरोप है कि नालों की सफाई की मांग पर नगर निगम ने ध्यान नहीं दिया। इसके चलते ही इस विकराल समस्या से जूझना पड़ रहा है। फैक्ट्रियों में पानी घुस गया। इससे अंदर रखा माल खराब हो गया। व्यापारियों का कहना है कि जरा सी बारिश में फैक्ट्रियों में गंदा पानी घुसने से लगभग 80 करोड़ रुपए का माल खराब हो गया।

राष्ट्रपति आवास रोड समेत कल्याणपुर के कई इलाकों में हुआ जलभराव

कल्याणपुर के सोसाइटी क्षेत्रों समेत आवास विकास के इलाकों में भी जलभराव हुआ। राष्ट्रपति आवास को जाने वाली रोड जलमग्न हो गई। गूबा गार्डेन, राधापुरम, अशोक नगर खलवा, गुप्ता कॉलोनी, इनकम टैक्स सोसायटी, एलिम्को सोसाइटी, पंचवटी समेत कई इलाकों में जलभराव से लोग परेशान हो गए।

कल्याणपुर में पेड़ फटने से टूटा खंभा, आपूर्ति बाधित

कल्याणपुर कला के गायत्री मंदिर के पीछे तेज आंधी पानी के चलते नीम का पेड़ फट कर गिर गया। जिसकी चपेट में आने से वहां लगा खंभा टूट गया। इसके कारण वहां विद्युत आपूर्ति बाधित हो गई। लोगों ने केस्को सबस्टेशन फोन कर मामले की जानकारी दी।

कल्याणपुर थाने का पीए सिस्टम टूटा

आंधी- पानी की चपेट में आकर कल्याणपुर थाने में लगा पी ए सिस्टम मतलब पब्लिक ऐड्रेसिंग सिस्टम टूट गया। इस पी ए सिस्टम के जरिए विषम परिस्थितियों में एसएसपी समेत आला अधिकारी अपने कार्यालय में बैठ शहर के सभी थानों को निर्देश और अपील जारी कर सकते हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें