सातवें आसमान पर पहुंचे सर्किल रेट के बाद मांगे सुझाव
शहर के सर्किल रेट में 7 से 20 फीसदी की बढ़ोतरी के बाद रजिस्ट्री कार्यालय में सन्नाटा छा गया है। अधिवक्ताओं से सुझाव मांगे गए हैं, क्योंकि इस वृद्धि से किसान और उद्योग प्रभावित हुए हैं। रजिस्ट्री का...
सातवें आसमान पर पहुंच गए शहर के सर्किट रेट को लागू करने के बाद रजिस्ट्री कार्यालय में सन्नाटा छा गया है। ऐसे में एआईजी स्टाम्प ने अधिवक्ताओं को बुलाकर मंगलवार को सुझाव मांगे हैं। अधिवक्ता से दिक्कत पूछी है। बुधवार को सभी अधिवक्ता सर्किल रेट की कमियों को लिखित रूप से बताएंगे। जिले का सर्किल रेट सात से 20 फीसदी तक बढ़ाया जा चुका है। इसमें किसान, उद्योगों से लेकर आम आदमी को कई झटके दिए गए हैं। रजिस्ट्री का काम करने वाले अधिवक्ता सर्किल रेट में बदली गई अन्य बातों को सही नहीं बता रहे हैं। इससे उद्योगपति, कारोबारी के साथ ही किसानों को झटका लगा है। इसलिए दो दिन में रजिस्ट्री न के बराबर हुई। खचाखच भरे रहने वाले रजिस्ट्री कार्यालय में सन्नाटा दिख रहा है। ऐसे में एआईजी स्टाम्प ने रजिस्ट्री का काम करने वाले अधिवक्ताओं को बुलाकर उनके साथ मंत्रणा की। अधिवक्ता विवेक गुप्ता ने बताया कि अकृषक से लेकर उद्योगों की छूट को खत्म कर दिया गया है। मिक्स आबादी वाली जमीनों पर रेट काफी बढ़ा दिए हैं। अधिवक्ता अश्वनी आनंद ने बताया कि सर्किल रेट में काफी अनियमितताएं हैं। मनमाने तरीके से रेट को बढ़ाया गया है। कोई सर्किल रेट की जानकारी देने वाला भी नहीं है। एआईजी स्टाम्प श्याम सिंह बिसेन ने बताया कि अधिवक्ताओं से बातचीत की गई है। उनके सुझाव मांगे गए हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।