मसीही समाज के 40 रोजे शुरू, चर्चों और घरों में हुई प्रेयर
Kanpur News - कानपुर में मसीही समाज ने प्रभु यीशु मसीह के त्याग को याद करते हुए 40 रोजे राख के बुधवार से शुरू किए। विभिन्न चर्चों में विशेष आराधना सभाएं और प्रार्थनाएं आयोजित की गईं। बिशप पंकज राज मलिक ने उपवास के...

कानपुर वरिष्ठ संवाददाता प्रभु यीशु मसीह के त्याग को याद करने के लिए मसीही समाज के 40 रोजे राख के बुधवार (ऐश वेडनेसडे) से शुरू हो गए। मेन लाइन चर्चों के अलावा दि गुड शेफर्ड चर्च, न्यू लाइफ चर्च, न्यू इंडिया चर्च ऑफ गॉड आदि में विशेष आराधना सभाएं हुईं। लेंट डेज (शोक दिवस) की प्रेयर भी हुईं।
दि गुड शेफर्ड चर्च में प्रभु यीशु मसीह की महिमा में गीत गाए.. क्रूस ही के पास जहां खून बहा। परमेश्वर के वचन बाइबल से आशीष देते हुए बिशप पंकज राज मलिक ने कहा कि आज का दिन हमें याद दिलाता है कि हम मिट्टी से बने हैं और एक दिन इसी मिट्टी में लौटना है। यहां अनुपमा मलिक, पादरी सत्येन्द्र श्रीवास्तव, पादरी अनुराज मलिक, शीना मलिक, पादरी सागर आदि मौजूद थे।
न्यू लाइफ चर्च : एकता के लिए प्रेयर
न्यू लाइफ चर्च में देश की एकता, अखंडता व भाई चारा कायम रखने के के लिए विशेष प्रार्थना की गई। पादरी डायमंड यूसुफ ने मसीह समाज के उपवास के बारे में विस्तार से बताया। यहां पादरी विमलेश गुप्ता, राहुल जेम्स, पादरी महेश चंद्रा, पादरी विनय कुमार, दिलीप कुमार, डेरिक यूसुफ, शिल्पा जेम्स, मेनका यूसुफ, सुनीता पीटर, डॉली श्रीवास्तव, मोहित पीटर, सुमित श्रीवास्तव आदि मौजूद थे।
न्यू इंडिया चर्च ऑफ गॉड : आराधना सभा की
न्यू इंडिया चर्च आफ गॉड, गोविंद नगर में पादरी जितेंद्र सिंह ने बताया कि प्रभु यीशु मसीह ने अपने जीवन में 40 दिन के उपवास रखकर पूरी मानवता की सेवा की शुरुआत की थी। हैलीना सिंह, पादरी रवि कुमार, पादरी बृजेश कुमार, विजय श्रीवास्तव, मुकेश कुमार, पूर्णिमा जेम्स, सुनील कुमार, मार्थापॉल, रोहित जॉन, मनीष जेम्स आदि मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।