Hindi NewsUttar-pradesh NewsKanpur NewsChaos at Kanpur Bus Station Special Buses Delay Return from Maha Kumbh

कुंभ में फंसी बसें, बुंदेलखंड रूटों के यात्री भटके

Kanpur News - कुंभ में फंसी बसें, बुंदेलखंड रूटों के यात्री भटके कुंभ में फंसी बसें, बुंदेलखंड रूटों के यात्री भटके

Newswrap हिन्दुस्तान, कानपुरTue, 14 Jan 2025 09:12 PM
share Share
Follow Us on

कानपुर, प्रमुख संवाददाता। महाकुंभ में स्पेशल बनकर गईं बसें मंगलवार को समय पर वापस झकरकटी बस अड्डे नहीं लौटीं। वहीं, शाम चार से छह बजे के बीच यात्रियों को महोबा, बांदा, हमीरपुर को बसें नहीं मिलीं। बसों की उपलब्धता न होने से आगरा और दिल्ली रूटों पर भी बसों का टोटा रहा। इन दोनों रूटों पर जाने वाले यात्रियों ने हो-हल्ला किया तो दिल्ली और आगरा की बसें शाम चार बजे रवाना करनी पड़ी। झकरकटी बस अड्डे से सोमवार से मंगलवार सुबह 11 बजे तक 450 बसें भेजी गईं। इस वजह हरदोई, कन्नौज, फर्रुखाबाद, मौनपुरी, आगरा, अकबरपुर रूट की बसों के इंतजार में यात्री परेशान से रहे। रोडवेज आरएम अनिल कुमार ने बताया, महाकुंभ आस्था का पर्व है। शाही स्नानों पर जुटे श्रद्धालुओं को प्रयागराज पहुंचाने के लिये बसें लगाए जाने से अन्य रूटों पर कुछ समस्या उत्पन्न हुई। आगरा-दिल्ली रूट पर भीड़ बढ़ने की जानकारी मिली थी, जिस पर अतिरिक्त बसें चलाकर यात्रियों को भेजा गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें