Hindi NewsUttar-pradesh NewsKanpur NewsCET Exam Scandal Solver Arrested in Govindnagar Police on the Hunt for Accomplices

सॉल्वर गया जेल, गिरोह की तलाश में प्रयागराज में छापेमारी

Kanpur News - गोविंदनगर के हरमिलाप मिशन स्कूल में केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा में सॉल्वर लोकेंद्र शुक्ला को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है। उसने बताया कि मनीष शुक्ला ने उसे परीक्षा देने के लिए कहा था और इसके लिए...

Newswrap हिन्दुस्तान, कानपुरTue, 17 Dec 2024 01:46 AM
share Share
Follow Us on

गोविंदनगर के हरमिलाप मिशन स्कूल में आयोजित केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा(सीटेट) में रविवार को पकड़े गए सॉल्वर सिद्धार्थ नगर निवासी लोकेंद्र शुक्ला को पुलिस ने सोमवार को जेल भेज दिया है। इससे पहले पूछताछ में सॉल्वर ने बताया कि प्रयागराज में परीक्षा की तैयारी करने के दौरान उसकी मुलाकात मूलरूप से प्रतापगढ़ निवासी और प्रयागराज के फाफामऊ शांतिपुरम निवासी मनीष शुक्ला उर्फ बीजेंद्र शुक्ला से हुई थी। वह दूसरे की जगह परीक्षा दिलवाने का ठेका लेता है। मनीष ने ही उसको संदीप सिंह पटेल की जगह परीक्षा देने के लिए कहा था। इसके लिए 30 हजार में सौदा तय हुआ था। दस हजार रुपये ऑनलाइन माध्यम से खाते में डाले थे। पुलिस ने दस हजार रुपये का स्क्रीन शॉट भी सबूत के तौर पर लिया है। गोविंदनगर इंस्पेक्टर प्रदीप सिंह ने बताया कि लोकेंद्र को जेल भेजा गया है। दोनों स्थानों पर पुलिस टीम ने दबिश दी है, हालांकि अभी सफलता हाथ नहीं लगी है। पुलिस टीमें संदीप और मनीष की तलाश में जुटी हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें