आतंकियों के खिलाफ कार्रवाई पर झूमे व्यापारी, बांटी मिठाई
Kanpur News - आतंकियों के खिलाफ कार्रवाई पर झूमे व्यापारी, बांटी मिठाई आतंकियों के खिलाफ कार्रवाई पर झूमे व्यापारी, बांटी मिठाई

कानपुर। पाकिस्तान में आतंकवादी ठिकानों पर भारतीय सेना की कार्रवाई पर शहरवासी झूम उठे। जगह-जगह मिठाई बांटकर जश्न मनाया गया। भारतीय उद्योग व्यापार प्रतिनिधिमंडल के प्रदेश अध्यक्ष ज्ञानेश मिश्र के नेतृत्व में किदवई नगर में मिठाई बांटी। विनायक पोद्दार, पवन गौड़, अशोक शुक्ला, आशुतोष दीक्षित, अखिलेश गुप्ता मौजूद रहे। फीटा की ओर से फजलगंज में उमंग अग्रवाल की ओर से मिठाई का वितरण किया गया। उद्यमियों ने तिरंगा फहराकर जश्न मनाया। गिरीश चंद्र गुप्ता, अरुण ओमर, आशीष साहनी, विनय मित्तल, अनुज अग्रवाल आदि मौजूद रहे। वहीं, भाजपा कानपुर बुंदेलखंड क्षेत्र व्यापार प्रकोष्ठ के क्षेत्रीय संयोजक विनोद गुप्ता की ओर से नयागंज में मिठाई बांटी गई।
कानपुर कपड़ा कमेटी की ओर से मिठाई का वितरण किया गया। कपड़ा कमेटी कार्यालय में हुए कार्यक्रम में बड़ी संख्या में व्यापारियों ने हिस्सा लिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।