वृद्धाश्रम में मना कुमार विश्वास का जन्मदिन, हेमंत सम्मानित
Kanpur News - कानपुर के श्री पंचमुखी हनुमान मंदिर पनकी के वृद्धाश्रम में समाजसेवियों ने कवि डॉ. कुमार विश्वास का जन्मदिन मनाया। बुजुर्गों के साथ केक काटकर उन्हें बधाई दी गई और उनके शतायु होने की कामना की गई। हास्य...

कानपुर। श्री पंचमुखी हनुमान मंदिर पनकी के वृद्धाश्रम में सोमवार को समाजसेवियों ने कवि डॉ. कुमार विश्वास का जन्मदिन मनाया। वृद्धाश्रम के दो दर्जन बुजुर्गों से केक कटवाकर कवि कुमार विश्वास को जन्मदिन की बधाई दी। हनुमान जी से कवि के शतायु होने की कामना की। अंतर्राष्ट्रीय हास्य कवि हेमंत पांडेय को सम्मानित किया गया। उन्होंने अपनी कविताओं से बुजुर्गों को गुदगुदाया। वृद्धों को स्वल्पाहार में सेब, केला, फ्रूटी, चाय, बिस्किट, ढोकला और समोसा प्रदान किया गया। यहां आयोजक प्रशांत त्रिपाठी, वृद्धाश्रम के अध्यक्ष अजीत सक्सेना, मणिकांत बाजपेई, जय सिंह, शिवानुज प्रजापति, शिवांग शुक्ला आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।