निबंध, लेखन प्रतियोगिता के जरिए संविधान की बताई महत्ता
Kanpur News - निबंध, लेखन प्रतियोगिता के जरिए संविधान की बताई महत्ता निबंध, लेखन प्रतियोगिता के जरिए संविधान की बताई महत्ता
कानपुर। भाजपा दक्षिण जिला के तत्वावधान में हमारा संविधान-हमारा गौरव के तहत शुक्रवार को केडीकेएल शास्त्री इंटर कॉलेज एवं कविता पब्लिक स्कूल में भाषण, क्विज एवं निबंध लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इन प्रतियोगिताओं के जरिए संविधान की महत्ता बताई गई। दक्षिण जिलाध्यक्ष शिवराम सिंह ने दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। शिवराम सिंह ने संविधान एवं डॉ.भीमराव आंबेडकर के जीवन वृत पर विस्तृत रूप से प्रकाश डाला। शिवराम सिंह ने विजयी प्रतिभागियों आराध्या, अनन्या, अदिति, तेजस,जय, आस्था, व्योम, उर्वशी, माही, दिव्यांशी, सृष्टि, अंश को मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया। यहां केके वाजपेई, जसविंदर सिंह, संगीता चौहान, बीएल पांडे, शशिकांत बाजपेयी, पवन दीक्षित, अंजलि मिश्रा, नीलू शुक्ला, निधि, मृदुला रहीं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।