Hindi NewsUttar-pradesh NewsKanpur NewsCelebrating 76th Anniversary of Shri Krishna Pranami Temple with Bhajans and 108 Parayan Path

दो नयन खोले तो दीदार हो जाए..

Kanpur News - दो नयन खोले तो दीदार हो जाए.. दो नयन खोले तो दीदार हो जाए.. दो नयन खोले तो दीदार हो जाए..

Newswrap हिन्दुस्तान, कानपुरThu, 6 March 2025 09:12 PM
share Share
Follow Us on
दो नयन खोले तो दीदार हो जाए..

कानपुर। दो नयन खोले तो दीदार हो जाए, पिया चरणों में सब साथ जग जाए...भजन के साथ गुरुवार को श्री कृष्ण प्रणामी मंदिर का 76वां वार्षिकोत्सव शुरू हुआ। श्रीकृष्ण प्रणामी धर्म सभा ने गोविंद नगर स्थित मंदिर परिसर में चार दिवसीय बाबा दयाराम स्मृति महोत्सव के पहले दिन 108 परायण पाठ पूरे किए गए। मंदिर में सुबह से भजनों की रसधारा बही। चाहत परनामी और मीनू भगत ने भजन गायन कर श्रद्धालुओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। ऊषा सूखीजा ने प्रेम के रंग बरसा रहे रे, श्रीराज रंगीले, खुशियों के रस बरसा रहे रे, श्रीराज रंगीले.. से झुमने पर विवश किया। जयपुर की नीरू धूड़िया ने मेरा प्रीतम प्यारा नी, प्रेम की बोली, प्रेम संग बोले.. गाया। तबले पर संगत करते हुए गुलशन मोंगा ने पंजाबी भजन रंगन वाल्या रंगीला, मेरा मन रंग दे...से सभी को थिरकने पर मजबूर किया। चित्रांशी, तनवी धूड़िया, जिया भगत और वंदना कालड़ा ने भजन गाकर मन मोहा।

रानी भगत, रेखा ठुकराल, नीरू कालड़ा ने 108 परायण पाठ किए। सभा के प्रधान पंकज गिरधर और संरक्षक प्रवेश मदान ने कहा कि समागम रविवार को आम लंगर के साथ समाप्त होगा। महोत्सव में सुरेंद्र सुखीजा, अनिल गिलौत्रा, अनिल अरोड़ा, गुलशन मोंगा, राजेश धूड़िया, संजय परनामी, मनन सलूजा, सीए सलोनी धूड़िया, कमल जुनेजा, खैराती सुखीजा आदि उपस्थित रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें