रामकृष्ण आश्रम ने 52 छात्रों को 6.54 लाख छात्रवृत्ति बांटी
Kanpur News - रामकृष्ण आश्रम ने 52 छात्रों को 6.54 लाख छात्रवृत्ति बांटी रामकृष्ण आश्रम ने 52 छात्रों को 6.54 लाख छात्रवृत्ति बांटी
कानपुर। रामकृष्ण आश्रम मुख्यालय के 100 वर्ष पूरे होने पर बुधवार को रामकृष्ण आश्रम, आरके नगर में विशेष समारोह आयोजित किया गया। मुख्य अतिथि केस्को एमडी सैमुअल पॉल और आश्रम सचिव स्वामी आत्म श्रद्धानन्द ने 52 छात्रों को 6.54 लाख रुपये स्कॉलरशिप में वितरित किए। आश्रम के विवेकानंद सभागार में आयोजित समारोह में मुख्य अतिथि ने कहा कि छात्रों को खूब परिश्रम से पढ़ना चाहिए। अच्छी आदतें जीवन में अपनानी चाहिए। असफलताओं से अपनी गलतियां समझकर सही मार्ग पर चलना चाहिए। डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम की पुस्तक विंग्स ऑफ फायर पढ़ने की सलाह भी दी।
मुख्य अतिथि ने रामकृष्ण मिशन उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के छात्रों को इन्फोसिस फाउंडेशन ने कक्षा 09 एवं 10 के 38 विद्यार्थियों को 15 हजार प्रति छात्र के हिसाब से 5.70 लाख की छात्रवृत्ति दी। आईडीबीआई बैंक ने कक्षा 07 के सात छात्रों को पांच हजार प्रति छात्र एवं कक्षा 08 के सात छात्रों को सात हजार प्रति छात्र के हिसाब से 84 हजार की छात्रवृत्ति दी। इस तरह कुल 6.54 लाख छात्रवृत्ति दी गई।
स्वामी आत्म श्रद्धानन्द ने कहा कि बच्चों को यह धनराशि अपनी पढ़ाई पर खर्च करना चाहिए। इस दौरान सह सचिव स्वामी नरेश्वरानन्द मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।