तेज धमाके के साथ कार जेसीबी से टकराई , प्रापर्टी डीलर घायल
नौबस्ता-हमीरपुर रोड पर मंगलवार दोपहर तेज रफ्तार कार धमाके के साथ जेसीबी से टकरा गई। टक्कर इतनी तेज थी कि कार के एयरबैग खुल गए और फ्रंट के शीशे चकनाचूर होकर लगने से प्रापर्टी डीलर घायल हो गया। कंट्रोल...
नौबस्ता-हमीरपुर रोड पर मंगलवार दोपहर तेज रफ्तार कार धमाके के साथ जेसीबी से टकरा गई। टक्कर इतनी तेज थी कि कार के एयरबैग खुल गए और फ्रंट के शीशे चकनाचूर होकर लगने से प्रापर्टी डीलर घायल हो गया। कंट्रोल रूम की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल को पास के निजी अस्पताल में भर्ती कराया।
जूही परमपुरवा निवासी प्रापर्टी डीलर मेराज अहमद कुरैशी मंगलवार दोपहर नौबस्ता गल्लामंडी की तरफ गए थे, जहां से वह लौट रहे थे। जैसे ही वह नौबस्ता बाईपास से पहले चित्रलेखा शिक्षण संस्थान के सामने पहुंचे तभी कूड़ा उठाकर बैक कर रही जेसीबी से तेज धमाके के साथ टकरा गई। रफ्तार इतनी तेज थी कि कार के आगे का हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त और फ्रंट शीशा चकनाचूर हो गया। शीशे के टुकड़े मेराज को लगने वह वह घायल हो गए। हादसा देख आसपास के लोग दौड़े और कंट्रोल रूम पर सूचना देकर घायल को बाहर निकाला। पुलिस ने उन्हें पास के निजी अस्पताल में भर्ती कराया। नौबस्ता पुलिस ने बताया कि अबतक किसी की तरफ से कोई तहरीर नहीं आई है। तहरीर मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।
वैन और स्कूटी की टक्कर से बुजुर्ग सहित दो घायल
कानपुर दक्षिण। जूही लाल कालोनी निवासी प्रदीप श्रीवास्तव(60) किसी परमपुरवा से जूही डिपो से घर जा रहे थे। तभी धर्मकांटा रोड पर सामने से आ रहे तेज रफ्तार वैन की टक्कर से स्कूटी सवार गंभीर रूप से घायल हो गए। वहीं, वैन सवार बर्रा आठ निवासी सूरज भी घायल हो गए। चौकी इंचार्ज देवनारायण द्विवेदी ने बताया कि दोनों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।