Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़कानपुरCamp for Disabled Children in Kanpur Dehat Free Tools and Certificates Distributed

दिव्यांगों को एक छत के नीचे मिलीं सभी सुविधाएं

-राज्यमंत्री व सीडीओ की उपस्थिति में बने 28 प्रमाण-पत्र कार्यक्रम में 15 दिव्यांग बच्चों को दी गई होम बेस्ड लर्निंग किट फोटो 24 एकेबी 14परिचय-होम बेस्

Newswrap हिन्दुस्तान, कानपुरFri, 25 Oct 2024 01:24 AM
share Share

कानपुर देहात,संवाददाता। दिव्यांग बच्चों के कल्याण एवं सक्षम बनाने के उद्देश्य से आधार कार्ड बनाने,दिव्यांगता प्रमाण पत्र जारी करने एवं निशुल्क उपकरण वितरण के लिए कैंप का आयोजन गुरुवार को अकबरपुर ब्लॉक परिसर में किया गया। मुख्य अतिथि के रूप में राज्यमंत्री प्रतिभा शुक्ला ने दीप प्रज्ज्वलित कर कैंप का शुभारंभ किया। कैंप में बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा चिह्नित 15 बच्चे को होम बेस्ड लर्निंग किट प्रदान की। उन्होंने कहा कि शासन की हर एक योजना का लाभ आम जनमानस तक पहुंचाना ही उनका उद्देश्य है। हर बच्चे की अपने आप में कुछ विशिष्ट क्षमताएं होती हैं। सीडीओ लक्ष्मी एन ने कहा कि दिव्यांग बच्चों के अभिभावकों को सरकारी कार्यालय की भाग दौड़ से बचाने के लिए सभी विभागों को एक साथ एक ही परिसर में सभी सुविधाए प्रदान की जा रही है। कैंप में बाल विकास विभाग द्वारा 6 वर्ष से कम उम्र के 41 बच्चों का पंजीकरण किया गया। इसमें से 39 का परीक्षण करते हुए 12 आधार कार्ड जारी किए गए। बेसिक शिक्षा विभाग को 6 वर्ष से ऊपर के 17 नामांकन प्राप्त हुए,इसमें चार बच्चों के मौके पर आधार बनाए गए। पंचायती राज विभाग में 139 पंजीकरण हुए। आरबीएसके टीम द्वारा 35 लोगों की शुगर जांच की गई,इसमें आठ लोग हाई शुगर के चिह्नित हुए। 30 लोगों को ओपीडी के माध्यम से नि:शुल्क दवा उपलब्ध कराई गई। दिव्यांग उपकरण के लिए 10 आवेदन प्राप्त हुए। दिव्यांगता प्रमाण पत्र के लिए 79 आवेदन प्राप्त हुए इसमे कैंप समापन से पहले ही 28 प्रमाण पत्र जारी कर दिए गए। कार्यक्रम में ब्लॉक प्रमुख आशीष मिश्रा,पूर्व चेयरमैन जितेन्द्र सिंह गुड्डन,बउवा पांडेय मौजूद रहे। इस दौरान बीडीओ अखिलेश अग्निहोत्री,सीएमओ डॉ.एके सिंह एसीएमओ डॉ.एसएल वर्मा डॉ. राजकुमार सिंह डॉ.आईएच खान,डीपीओ राकेश यादव बीईओ मनोज कुमार पटेल,डीसी समेकित शिक्षा अश्वनी आनंद,एसआरजी अनन्त त्रिवेदी,संत कुमार दीक्षित,अजय गुप्ता,एआरपी नवजोत सिंह,अजय प्रताप आदि उपस्थित रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें