नवाबगंज में केबल कनेक्शन एजेंट को पीटकर लूटा
Kanpur News - नवाबगंज में शनिवार दोपहर केबल कलेक्शन एजेंट को युवकों ने मार पीटकर लूट लिया। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज की...
नवाबगंज में शनिवार दोपहर केबल कलेक्शन एजेंट को युवकों ने मार पीटकर लूट लिया। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज की है।
नवाबगंज निवासी अश्वनी चतुर्वेदी केबल कलेक्शन एजेंट हैं। अश्वनी ने बताया कि शनिवार दोपहर वह केबल का पैसा वसूलने के लिए ब्रहमपुरी कॉलोनी गए थे। आरोप है कि वहां से लौटते समय इलाके के गोलू, उज्ज्वल और वासु ने मिलकर रोका और गाली गलौज करने लगे। जब उसने इसका विरोध किया तो आरोपितों ने मारपीट कर कलेक्शन के रुपए भी लूट लिए। शोर सुनकर इलाकाई लोग दौड़े तो आरोपी धमकाते हुए मौके से भाग निकले। पीड़ित ने नवाबगंज थाने पहुंचकर तहरीर दी जिसमें पुलिस ने केवल मारपीट की धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कर पल्ला झाड़ लिया। इंस्पेक्टर रमाकांत पचौरी ने बताया कि युवकों में किसी बात को लेकर विवाद हुआ था जिसकी रिपोर्ट दर्ज की गई है लेकिन लूट का आरोप गलत है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।