हरबसपुर और कल्याणीपुरवा में शराब की भठ्ठियां धधकती मिलीं
आबकारी की टीम ने बिधनू के हरबसपुर और कल्याणीपुरवा में छापेमारी कर कच्ची शराब बनाते पकड़ा। शराब के साथ ही कच्चा माल भी बरामद किया गया है। जांच के बाद शराब बनाने की सामग्री और भठ्ठियों को नष्ट कर दिया...
आबकारी की टीम ने बिधनू के हरबसपुर और कल्याणीपुरवा में छापेमारी कर कच्ची शराब बनाते पकड़ा। शराब के साथ ही कच्चा माल भी बरामद किया गया है। जांच के बाद शराब बनाने की सामग्री और भठ्ठियों को नष्ट कर दिया गया।
जिला आबकारी अधिकारी अरविंद मौर्य ने बताया कि रविवार को सेक्टर- 10 की टीम ने कल्यानीपुरवा और हरबसपुर के गांव में छापा मारा। आबकारी निरीक्षक सेक्टर-10, आबकारी निरीक्षक क्षेत्र बिल्हौर और जिला आबकारी का अन्य स्टाफ ने गांव की घेराबंदी करके शराब बनाते कइयों को पकड़ लिया। हरबसपुर गांव के मीना की झोपड़ी में 12 लीटर कच्ची शराब अलग-अलग पाउच में बोरे में मिली। गांव के बाहर एक भट्ठी पर 200 किग्रा लहन और 2 लीटर ताजा बनी कच्ची शराब भी बरामद हुई। आबकारी निरीक्षक ने शराब बनाने वाली मीना समेत अन्य के खिलाफ बिधनू थाने में एफआईआर दर्ज कराई है। बिधनू थाना प्रभारी पुष्पराज ने बताया कि आबकारी निरीक्षकों की तहरीर पर कच्ची शराब बनाने वालों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।