परिवार गया अस्पताल, घर में हो गई चोरी
Kanpur News - चौबेपुर के मोहम्मदपुर गांव में बाबूराम पाल के बेटे के स्वास्थ्य खराब होने के कारण परिवार कल्याणपुर में रुका। जब वे लौटे, तो चचिया सास ने दरवाजे के ताले टूटे होने की सूचना दी। अलमारी में से 55,000...
Newswrap हिन्दुस्तान, कानपुरThu, 19 Sep 2024 09:53 PM
चौबेपुर। मोहम्मदपुर गांव निवासी बाबूराम पाल के बेटे का स्वास्थ खराब था। कल्याणपुर के एक डॉक्टर को दिखाया। कई बार क्लीनिक जाना पड़ा। जिससे वह कल्याणपुर में अपने पिता के यहां रात में रुक गए। गुरुवार सुबह घर के पास रहने वाली चचिया सास ने फोन पर सूचना दी दरवाजे के ताले टूटे हैं। मौके पर जाकर देखा तो अलमारी के ताले टूटे हुए थे। अलमारी में रखी 55000 हजार की नगदी समेत जेवरात चोरी हुए। पहुंची पुलिस ने जांच की। पीड़ित की तहरीर पर अज्ञात चोरों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर की।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।