Hindi NewsUttar-pradesh NewsKanpur NewsBSF Soldier Dies Suddenly in Hospital Due to Leg Pain

सचेंडी के बीएसएफ जवान की दिल्ली में मौत

Kanpur News - सचेंडी में अचानक पैर में दर्द के कारण अस्पताल में भर्ती बीएसएफ जवान की बुधवार सुबह मौत हो गई। रामपुर भीमसेन निवासी संतोष कुमार के बेटे सौरभ की दो साल से बीएसएफ में तैनाती थी। परिजन बेहद दुखी हैं।

Newswrap हिन्दुस्तान, कानपुरWed, 18 Dec 2024 11:24 PM
share Share
Follow Us on

सचेंडी। अचानक पैर में दर्द होने की वजह से अस्पताल में भर्ती कराए गए बीएसएफ जवान की बुधवार सुबह मौत हो गई। आनन-फानन में सूचना परिजनों को दी गई। रामपुर भीमसेन निवासी संतोष कुमार के दो लड़के सौरभ और नितिन हैं। 25 वर्षीय सौरभ की दो वर्ष से बीएसएफ गुजरात में तैनाती थी। प्रमोशन के लिए अभी दो महीने पहले दिल्ली ट्रेनिंग के लिए गया था। ममेरी बहन प्रिया ने बताया कि देर रात अचानक दर्द उठा तो अस्पताल ले गए। जहां इलाज के दौरान मृत्यु हो गई। परिजनों का रो- रोकर बुरा हाल है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें