Hindi NewsUttar-pradesh NewsKanpur NewsBrutal Attack on Female Supervisor at Narayan Medical College in Panki

नारायणा मेडिकल कॉलेज की मेस सुपरवाइजर को पीटा

Kanpur News - कल्याणपुर के नारायण मेडिकल कॉलेज में महिला मेस सुपरवाइजर रिंकी पाल को एक कर्मचारी ने बेरहमी से पीटा। पीड़िता के अनुसार, अभिषेक सिंह ने मामूली विवाद पर उनका गला दबाकर जान से मारने का प्रयास किया। पुलिस...

Newswrap हिन्दुस्तान, कानपुरMon, 16 Sep 2024 02:36 AM
share Share
Follow Us on

कल्याणपुर, संवाददाता। पनकी स्थित नारायण मेडिकल कॉलेज की महिला मेस सुपरवाइजर को वहां काम करने वाले कर्मचारी ने बेरहमी से पीट दिया। पनकी थाना प्रभारी मानवेंद्र सिंह ने बताया, रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है। पनकी गंगागंज भाग तीन निवासी रिंकी पाल नारायणा मेडिकल कॉलेज के मेस में सुपरवाइजर के पद पर कार्यरत हैं। रिंकी के मुताबिक, शनिवार शाम मेस में काम करने वाले अभिषेक सिंह ने मामूली बात पर उन्हें पीटा। आरोप लगाया कि इस दौरान अभिषेक ने उनका गला दबाकर जान से मारने का प्रयास किया। सहकर्मियों के विरोध करने पर आरोपित उन्हें जान से मारने की धमकी देकर मौके से भाग निकला।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें