टूटी नालियां और क्रास बने लोगों की समस्या
कानपुर देहात। हिन्दुस्तान संवाद कस्बे के तीन मोहल्लों में कई महीनों से नालियां...
कानपुर देहात। हिन्दुस्तान संवाद
कस्बे के तीन मोहल्लों में कई महीनों से नालियां व नालियों के ऊपर रखी चटिया के साथ ही क्रॉस टूटे पड़े हैं। इससे नालियों का गंदा पानी सड़क पर बहता है। जिम्मेदारों द्वारा इस ओर ध्यान न दिए जाने से मोहल्ले के लोगों में नाराजगी ब्याप्त है।
कस्बे के कमला नगर,शिवाजी नगर व बजरंग नगर मोहल्ले में कई वषोंर् पूर्व बनी नालियां टूटी पड़ी हैं व नालियों में रखी चटियां भी टूटी हुई है। टूटी नालियों के पूरी तरह क्षतिग्रस्त होने के चलते नाली का पानी व गंदगी सड़क पर भर जाती है। इससे सड़क से निकलने वाले लोंगो को आवागमन में परेशानी हो ही रही है। साथ ही लाखों की लागत से बनने वाली आरसीसी सड़क व इंटर लॉकिंग सड़कों पर पानी फैलने से सड़क भी खराब हो रही है। वहीं मोहल्लों के मुख्य मार्गों पर बने कई क्रास की चटिया भी टूटी होने से लोगों को गाड़यिों के निकालने में परेशानी हो रही है। स्थानीय लोगों का कहना है कि कई बार नगर पंचायत में शिकायत के बाद भी समस्या का समाधान नही हो सका है। जिम्मेदारों द्वारा इस ओर ध्यान न दिए जाने से मोहल्ले के लोगों में नाराजगी ब्याप्त है। स्थानीय लोगों ने टूटी नालियों को सही कराने व चटिया डलवाए जाने की मांग की है। ईओ पवन किशोर ने बताया कि टूटी नालियों की शीघ्र मरम्मत कराई जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।