घर के बाहर बाइक खड़ी करने पर दो पक्षों में मारपीट
Kanpur News - घर के बाहर बाइक खड़ी करने पर दो पक्षों में मारपीट घर के बाहर बाइक खड़ी करने पर दो पक्षों में मारपीट

कानपुर। अनवरगंज में घर के बाहर बाइक खड़ी करने को लेकर दो पक्षों में मारपीट हो गई। इस दौरान एक पक्ष के युवक ने चापड़ से हमला लिया। लेकिन, गनीमत ये रही कि कोई घायल नहीं हुआ। पुलिस ने दोनों पक्षों को हिरासत में लेकर शांतिभंग की कार्रवाई की। कुली बाजार निवासी गुलाब कसाई के घर के बाहर बाइक खड़ी करने को लेकर पड़ोसी आमिर से कहासुनी हो गई। कुछ ही देर में दोनों पक्षों में मारपीट हो गई। इस दौरान गुलाब का बेटा फैज चापड़ लेकर दौड़ा। हालांकि, परिजन ने उसे पकड़ कर रोक लिया। इसके बाद दोनों पक्षों के परिजन मौके पर पहुंचे और उनके बीच जमकर हाथापाई हुई। इस बीच किसी ने मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल कर दिया। हालांकि, आपका अपना अखबार हिन्दुस्तान वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है। मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों को हिरासत में लिया। अनवरगंज थाना प्रभारी अशोक कुमार दुबे ने बताया, घर के बाहर बाइक खड़ी करने को लेकर दोनों पक्षों में मारपीट हुई। फैज और फरमान समेत आमिर, शाहरूख, सलमान, समीर के खिलाफ शांतिभंग की कार्रवाई की गई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।