कानपुर: बम की सूचना पर खाली कराया गया स्टेशन, नहीं मिला कुछ
पुलिसकंट्रोल रूम में आए रेलवे स्टेशन को उड़ाने की धमकी भरे फोन के बाद हड़कंप मच गया। कंट्रोल रूम ने तुरंत इसकी सूचना रेलवे के अधिकारियों के साथ जीआरपी व आरपीएफ को दी। मुस्तैद जीआरपी व आरपीएफ ने रेलवे...
पुलिसकंट्रोल रूम में आए रेलवे स्टेशन को उड़ाने की धमकी भरे फोन के बाद हड़कंप मच गया। कंट्रोल रूम ने तुरंत इसकी सूचना रेलवे के अधिकारियों के साथ जीआरपी व आरपीएफ को दी। मुस्तैद जीआरपी व आरपीएफ ने रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नम्बर एक को को तुरंत खाली करा दिया और चेकिंग शुरू कर दी।
बुधवार दोपहर करीब पौने एक बजे पुलिस कंट्रोल रूम को एक अज्ञात फोन आया। फोन पर उसने रेलवे स्टेशन को उड़ाने की धमकी देते हुए प्लेटफार्म नम्बर एक व पार्सल घर के बीच बम रखने की बात कही। इसके बाद वह अज्ञात नम्बर स्विच ऑफ हो गया। इधर धमकी भरे फोन की सूचना तुरंत कंट्रोल रूम ने रेलवे कंट्रोल रूम को दी और अलर्ट किया।
सूचना के पांच मिनट बाद ही जीआरपी, आरपीएफ, कलक्टरगंज थाना, रेलबाजार थाना समेत आधा दर्जन थाना की भारी संख्या में पुलिस फोर्स स्टेशन पहुंच गई। आनन-फानन में प्लेटफार्म नम्बर एक व पार्सल घर खाली कराया गया और चेकिंग शुरू की गई। प्लेटफार्म एक से दस तक फोर्स ने डॉग स्क्वायड, बम निरोधक दस्ता के साथ चप्पे-चप्पे की चेकिंग की। करीब डेढ़ घंटे तक चली चेकिंग के बाद कुछ भी नहीं मिला। इस दौरान स्टेशन पर यात्रियों की आवाजाही पूरी तरह रोक दी गई थी। स्टेशन के साथ आसपास क्षेत्र में अफरातफरी का माहौल बना रहा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।