Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़कानपुरBike rider dies due to uncontrolled vehicle collision

बेकाबू वाहन की टक्कर से बाइक सवार की मौत

सचेंडी में कैंधा-सेन रोड पर शुक्रवार सुबह तेज रफ्तार वाहन बाइक को टक्कर मारता हुआ निकल गया। हादसे के बाद बाइक सवार युवक बीच सड़क तड़पता रहा। राहगीरों की सूचना पर पीआरवी 0425 पहुंची। एंबुलेंस न आने पर...

Newswrap हिन्दुस्तान, कानपुरFri, 15 May 2020 11:29 PM
share Share

सचेंडी में कैंधा-सेन रोड पर शुक्रवार सुबह तेज रफ्तार वाहन बाइक को टक्कर मारता हुआ निकल गया। हादसे के बाद बाइक सवार युवक बीच सड़क तड़पता रहा। राहगीरों की सूचना पर पीआरवी 0425 पहुंची। एंबुलेंस न आने पर सिपाही उसे उसी गाड़ी में सीएचसी ले गए, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।

सचेंडी के इटारा गांव निवासी मजदूर प्रदीप कुमार की बड़ी बहन मंजू ने बताया कि सुबह भाई बाइक से बाजार से लौट रहा था। तभी हादसे का शिकार हो गया। गांव वालों की जानकारी पर घरवाले पहुंचे तो भाई सड़क पर लहूलुहान तड़प रहा था। इसकी सूचना लोगों ने 108 नंबर पर कई बार फोन करके दी। आरोप है कि एंबुलेंस काफी देर तक नहीं पहुंची। तभी पीआरवी 425 पहुंच गई। सिपाही लवकुश और नीलकमल घायल को अपनी गाड़ी से बिधनू सीएचसी ले गए।

25 जून को थी शादी की सालगिरह

प्रदीप की शादी पिछले साल ही 25 जून को फतेहपुर निवासी प्रियंका उर्फ राखी से हुई थी। पति का शव घर पहुंचा तो पत्नी प्रियंका बदहवास हो गईं। परिजनों ने बताया कि शादी की पहली सालगिरह को लेकर प्रदीप काफी उत्सुक था।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें