Hindi NewsUttar-pradesh NewsKanpur NewsBhuvneshwar Kumar to Lead Uttar Pradesh in Syed Mushtaq Ali T20 Trophy

मुश्ताक अली ट्रॉफी में भुवनेश्वर कुमार को मिली उप्र की कमान

Kanpur News - मुश्ताक अली ट्रॉफी में भुवनेश्वर कुमार को मिली उप्र की कमान मुश्ताक अली ट्रॉफी में भुवनेश्वर कुमार को मिली उप्र की कमान

Newswrap हिन्दुस्तान, कानपुरMon, 18 Nov 2024 06:51 PM
share Share
Follow Us on

कानपुर। बीसीसीआई की सैयद मुश्ताक अली टी-20 ट्रॉफी में उत्तर प्रदेश की कमान पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार संभालेंगे। 23 नवंबर से दिल्ली के खिलाफ होने वाले पहले मुकाबले के लिए सोमवार को उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (यूपीसीए) ने 19 सदस्यीय टीम की घोषणा की। हालांकि इस टीम में शामिल यश दयाल को बार्डर-गावस्कर ट्रॉफी के लिए आस्ट्रेलिया का बुलावा आ गया है। उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन के मीडिया कमेटी के चेयरमैन डॉ. संजय कपूर ने बताया कि रणजी ट्रॉफी का पहला चरण समाप्त हो गया है। अब दूसरा चरण 23 जनवरी 2025 से खेला जाएगा। इसके चलते सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में सीनियर टी-20 टीम की कमान भुवनेश्वर कुमार को सौंपी गई है। टीम भुवनेश्वर कुमार की अगुवाई में 23 नवंबर से अपने अभियान का शुभारंभ करेगी। उन्होंने बताया कि भुवनेश्वर की कप्तानी वाली टीम खिताब की प्रमुख दावेदार होगी। क्योंकि टीम में पीयूष चावला, रिंकू सिंह, नितीश राणा, मोहसिन खान जैसे स्टार खिलाड़ी हैं, जो उत्तर प्रदेश को खिताब दिलाने में सक्षम हैं। 19 सदस्यीय टीम में नौ बल्लेबाज, तीन स्पिनर और सात तेज गेंदबाज को शामिल किया गया है।

उत्तर प्रदेश टीम - भुवनेश्वर कुमार (कप्तान), माधव कौशिक (उपकप्तान), करन शर्मा, रिंकू सिंह, नितीश राणा, समीर रिजवी, स्वास्तिक चिकारा, प्रियम गर्ग, आर्यन जुयाल, आदित्य शर्मा, पीयूष चावला, विपराज निगम, शिवम शर्मा, मोहसिन खान, आकिब खान, शिवम मावी, कार्तिकेय जायसवाल, विनीत पंवर, यश दयाल।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें