चीफ क्यूरेटर ने पिच पर गेंद की उछाल को परखा
चीफ क्यूरेटर ने पिच पर गेंद की उछाल को परखा चीफ क्यूरेटर ने पिच पर गेंद की उछाल को परखा चीफ क्यूरेटर ने पिच पर गेंद की उछाल को परखा
कानपुर। बीसीसीआई के चीफ पिच क्यूरेटर आशीष भौमिक शनिवार सुबह से ही ग्रीनपार्क स्टेडियम में पिच और ग्राउंड को ठीक करने में जुटे रहे। मौसम विभाग के मुताबिक, 24 से 28 सितंबर के बीच बारिश होने की संभावना है। इसे देखते हुए उन्होंने शनिवार को ग्राउंड्समैन का मॉकड्रिल भी कराया। चीफ पिच क्यूरेटर ने पिच पर गेंद की उछाल को भी परखा। ग्रीनपार्क स्टेडियम में भारत और बांग्लादेश टेस्ट मैच 27 सितंबर से शुरू हो रहा है। इसके लिए नए यूवी कवर्स भी मंगाए गए हैं। यहां दो वाटर सोपर्स मशीन और अन्य संसाधन भी मौजूद हैं। चीफ क्यूरेटर ने सभी का परीक्षण किया। सभी ग्राउंड्समैन को इन कवर्स को तेजी से मैदान में ले जाने व उसे वहां से हटाने का निर्देश दिया। साथ ही इन कवर्स को बाउंड्री के बाहर जाने के बाद फोल्ड कर सही ढंग से रखने को भी देखा। मॉकड्रिल होने के बाद उन्होंने कुछ जरूरी दिशा निर्देश भी ग्राउंड्समैन को दिए। वहीं, मुख्य पिच पर उन्होंने यूपीसीए के पिच क्यूरेटर शिव कुमार के साथ मिलकर तैयारी को अंजाम दिया। उन्होंने आउटफील्ड पर स्प्रिंक्लर से वाटरिंग भी कराई।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।