Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़कानपुरBallia Candidate Arrested for Sending Proxy to Central Teacher Eligibility Test in Kanpur

सीटेट में मुन्नाभाई से परीक्षा दिलवाने वाला गिरफ्तार

सीटेट में मुन्नाभाई से परीक्षा दिलवाने वाला गिरफ्तार सीटेट में मुन्नाभाई से परीक्षा दिलवाने वाला गिरफ्तार सीटेट में मुन्नाभाई से परीक्षा दिलवाने वाला

Newswrap हिन्दुस्तान, कानपुरSun, 24 Nov 2024 06:37 PM
share Share

कानपुर। सचेंडी स्थित एक महाविद्यालय में सेंट्रल टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट(सीटेट) में मुन्नाभाई से परीक्षा दिलवाने वाले बलिया निवासी अभ्यर्थी को रविवार को सचेंडी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। आरोपित बीते वर्ष के फरवरी से फरार चल रहा था। उसकी तलाश में एसटीएफ लखनऊ की टीम लगी हुई थी। शातिर की जगह परीक्षा दे रहे बिहार निवासी युवक को एसटीएफ ने पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेजा था। सचेंडी के आरसीआरडी कन्या महाविद्यालय में 3 फरवरी 2023 को सीटेट के लिए केंद्र बना था। यहां पर बलिया के पकड़ी थाना क्षेत्र के बहोरापुर पिपरा पट्टी निवासी ओम प्रकाश शर्मा को परीक्षा देने आना था। हालांकि, ओम प्रकाश ने अपनी जगह बिहार के अररिया जिले के नरपतगंज थाना क्षेत्र के सोनापुर गांव निवासी विपिन कुमार को आधार कार्ड व दस्तावेजों में हेरफेर कर परीक्षा देने भेज दिया। हालांकि, एसटीएफ ने सूचना लगने पर विपिन को परीक्षा देते हुए गिरफ्तार कर लिया। सचेंडी थाने में मुकदमा दर्ज कर ओम प्रकाश की तलाश की जा रही थी। सचेंडी थाना प्रभारी ने बताया कि आरोपित को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें